{"vars":{"id": "123258:4912"}}

भिवानी जिले में मंगलवार को आए 57 नए कोरोना पॉजिटिव व 266 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक

 
भिवानी 01.06.2021 जिले में मंगलवार को 266 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं, जबकि 57 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अब जिले में कोरोना के 851 एक्टिव केस है। वहीं भिवानी जिले में मंगलवार को 06 कोरोना संक्रमितों मौत दर्ज की गई. वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जांच करने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। जिला के सभी नागरिकों से अनुरोध कि है कि कोरोना की जांच टीम जब आपके क्षेत्र में आती है तो अपनी जांच अवश्य करवाएं.