{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Bigg Boss 18 से दिग्विजय राठी हुए बेघर, इस नए टास्क में हुआ बड़ा खेला ?

 
Bigg Boss 18 फिर चर्चा में या गया है, शो फिनाले की तरफ है और विनर के लिए हर कोई दिमाग से गेम खेल रहा है, लेकिन अभी शो में बड़ा खेला हो गया है। सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के अनुसार, सलमान खान के शो Bigg Boss 18 से दिग्विजय राठी (Digvijay Rathi) बेघर हो गए हैं। जैसे ही ये खबर सामने आई, तो सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई। बिग बॉस ने दिया टास्क सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के अनुसार, बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट BiggBoss_Tak ने शो से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है। इसको लेकर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि बिग बॉस ने बॉटम 6 के कंटेस्टेंट से किसी एक का नाम बताने को कहा जिसे बाहर होना चाहिए। इसमें चुम, करणवीर, चाहत, दिग्विजय ने यामिनी का नाम लिया। शिल्पा ने एडिन का नाम लिया और रजत, विवियन, अविनाश, सारा, कशिश, ईशा, एडिन और यामिनी ने दिग्विजय का नाम लिया।   एपिसोड में होगा खेला सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के अनुसार, इससे दिग्विजय को भारी नुकसान हुआ और उन्हें शो से बेघर कर दिया गया है। हाल ही में आए शो से जुड़े अपडेट के ट्वीट के हिसाब से बिग बॉस ने श्रुतिका से काम के आधार पर घरवालों की रेकिंग करने के लिए कहा था, जिसमें चाहत पांडे, कशिश, ईशा सिंह, दिग्विजय, एडिन और यामिनी बॉटम 6 में थे।दिग्विजय शो से बाहर होते ही सोशल मीडिया पर भी हलचल बढ़ गई है।