{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Sania Mirza: शमी से अफेयर की खबरों के बाद सामने आया सानिया मिर्जा का ये नया वीडियो, कही ये बात....

 

Sania Mirza: शमी से अफेयर की खबरों के बाद सामने आया सानिया मिर्जा का  नया वीडियो सामने आया है जिसमें सोनिया ने कुछ ऐसी बातें बोली है जिससे सारी बातें क्लियर हो गई है। सानिया मिर्जा के तलाक को लगभग एक साल हो चुका है। उन्होंने शादी के 13 सालों बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ले लिया था । जिसके बाद शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरा निकाह किया।

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके अफेर को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन अब भारतीय टेनिस स्टार ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह लोगों को जज करने की बात कहती नजर आ रही हैं।

तलाक के बाद सानिया मिर्जा अपना सारा समय अपने परिवारवालों के साथ बिता रही हैं। उनका आधा समय दुबई और आधा समय हैदराबाद में अपने माता-पिता के घर में बीतता है।

कही 'जज' करने की बात?

जानकारी के मुताबिक, सानिया मिर्जा ने ये वीडियो अपनी बहन अनम मिर्जा के साथ कोलैबोरेशन में बनाया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। ये वीडियो किसी इवेंट का है जहां दोनों मिर्जा बहनें सोशल मीडिया के लिए फनी रील्स बनाती नजर आ रही हैं। इस रील में सानिया और अनम के साथ उनकी एक और दोस्त बैठी नजर आ रही हैं। तीनों आपस में इशारेबाजी करते और एक-दूसरे को पैर मारते दिख रहे हैं।

इसके साथ वीडियो में लिखा है- 'हम जज नहीं कर रहे हैं'। इस वीडियो के जरिए सानिया ये बताने की कोशिश कर रही हैं कि वो दूसरों को जज नहीं करती लेकिन करती भी हैं। इसे शेयर करते हुए अनम मिर्जा ने कैप्शन में लिखा है- 'हम सुनते हैं और किसी को जज नहीं करते'।

दुबई में मना रहे वेकेशन?

मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर हाल ही में सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी की तस्वीरें वायरल हो गई थीं जिन्हें लेकर कहा गया कि दोनों दुबई में वेकेशन मना रहे हैं। फैंस ये भी पूछ रहे हैं कि क्या इन तस्वीरों के जरिए दोनों ने अपने रूमर्ड रिलेशनशिप का ऐलान कर दिया है। अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो रुक जाइए। आपको बता दें कि AI के जमाने में बनाई गईं ये तस्वीरें नकली हैं। इन फर्जी तस्वीरों में दोनों को समुद्र किनारे पोज देते देखा जा सकता है।