अनुराग सांगवान फर्स्ट अटेम्प्ट में NDA टॉपर
चरखी दादरी के रहने वाले अनुराग सांगवान ने NDA में ऑन इंडिया में टॉप किया है। 538 युवाओं में पहले नंबर पर आने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अनुराग के परिवार से फोन पर बात की। मनोहर लाल ने पूरे परिवार, अध्यापकों को अनुराग की सफलता का श्रेय दिया। साथ ही भविष्य में अनुराग के किसी भी सहयोग के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हमेशा मदद करने की बात कही। अनुराग का परिवार चरखी दादरी के गांव चंदेली का रहने वाला है। पिता जीवक सांगवान मानेसर में फाइनेंस कंपनी में मैनेजर हैं। वहीं मां गुरुग्राम में प्राइवेट टीचर है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। बेटे काे बड़ा अधिकारी बनाने के लिए उनका परिवार गुरुग्राम में शिफ्ट हो गया था।
गुरुग्राम के सेक्टर-4 स्थित ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल से उसने 12वीं की परीक्षा दी हैं जिनका रिजल्ट अभी आना बाकी है। दसवीं कक्षा उसे 99.9 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
पिता जीवक सांगवान ने बताया कि अनुराग साइंटिस्ट बनना चाहता है। पहले ही प्रयास में अनुराग का बिना कोचिंग लिए NDA में चयन हो गया। कुछ सीखने के लिए अनुराग से NDA का फार्म भरवाया था। इस दौरान अनुराग ने अपने स्तर पर परीक्षा की तैयारी की। वह NDA से संबंधित सब्जेक्ट्स को ऑनलाइन पढ़ता था।
चूंकि उसकी 12वीं कक्षा की पढ़ाई थी तो वह ज्यादा इसकी ओर ध्यान नहीं दे पाया। बावजूद इसके वह परीक्षा देने गया और ऑल इंडिया में टॉप करके दिखाया। इससे पहले उसने IISE बेंगलुरु की परीक्षा दी थी, जिसमें उसका 25वां रैंक आया था। स्कूली टाइम में अनुराग विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेता आ रहा है। उसने इन कंपटीशन में कई पुरस्कार जीते हैं।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal
