हरियाणा में बनेगी एप्पल मोबाइल की बैटरी,8 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी

338
SHARE

चंडीगढ़।

हरियाणा में अब एप्पल मोबाइल की बैटरी बनाई जाएगी। जापान की कंपनी गुरुग्राम के मानेसर में बड़ी फैक्ट्री लगाने जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (IT) राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि एप्पल के आईफोन के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी TDK हरियाणा में इसकी लिथियम-आयन बैटरी बनाने का कारखाना लगाएगी।

इसके लिए जापान की कंपनी चरणबद्ध तरीके से 6 से 7 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस कारखाने में लिथियम-आयन की बैटरी बनेगी। पूर्ण क्षमता से संचालित होने पर इससे करीब 8 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने बताया कि “एप्पल को बैटरी आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी टीडीके हरियाणा के मानेसर में 180 एकड़ क्षेत्रफल में कारखाना स्थापित कर रही है। यहां भारत में बनने वाले आईफोन में लगने वालीं बैटरियां बनाई जाएंगी। हजारों नई नौकरियां पैदा होंगी और घरेलू मूल्यवर्धन में वृद्धि होगी।”लिथियम-आयन बैटरी के स्थानीय उत्पादन से एप्पल के उत्पादों में स्थानीय मूल्यवर्धन बढ़ेगा।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal