Haryana : हरियाणा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) रबी 2024-25 के लिए आवेदन शुरू हो गए है। आइए जानते है इसके लिए आवेदन कब शुरू होंगे और अंतिम तारीख की है। आइए जानते है इसके लिए कितनी फीस रहेगी और किस दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।
अंतिम तिथि
31/12/2024
आवश्यक दस्तावेज
जमीन की फर्द
बैंक की कॉपी
फसल बुवाई प्रमाण पत्र
मेरी फसल मेरा ब्यौरा प्रिंट
आधार कार्ड
अबकी बार प्रीमियम इस प्रकार से है
गेहूं 464.63/- प्रति किला
जौ 296.1/- प्रति किला
चना 228.38/- प्रति किला
सरसों 311.85/- प्रति किला