क्या इन्वर्टर AC सच में कम बिजली खर्च करता हैं, जानें इस दावे के पीछे क्या है सच्चाई
Inverter AC Benefits: पिछले कई सालों में गर्मी इतनी बढ़ गई है कि कूलर चलाने से गर्मी से राहत नहीं मिलती है और ये ही वजह है कि लोग एसी लगवाना ज्यादा सुविधाजनक और आसान समझते हैं। इन दिनों मार्केट में Inverter एसी की काफी डिमांड है। कंपनियां दावा करती हैं कि इन्वर्टर एसी, नॉर्मल एसी के मुकाबले में कम बिजली खर्च करते हैं, जो काफी लोगों ने मान भी लिया है और वो नॉर्मल एसी की बजाय इन्वर्टर ऐसी खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह सच है कि Inverter AC सामान्य एसी की तुलना में कम बिजली खर्च करता है। उन्होंने बताया कि वेरिएबल स्पीड टेक्नोलॉजी, कंप्रेसर की स्पीड को जरूरत के हिसाब से कम और ज्यादा करता है। वहीं Inverter AC लगातार ऑन या ऑफ नहीं होता है, जिससे बिजली बचती है और बिल कम आता है।
विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि Inverter AC नॉर्मल एसी की तुलना में कमरे को जल्दी ठंडा करता है और यह कम पॉवर में भी चलता है। ऐसा करके Inverter AC लंबे समय में नॉन इन्वर्टर एसी की तुलना में 30 से 50 प्रतिशत तक बिजली बचा सकता है। इसकी कीमत भले ही ज्यादा रहती है, लेकिन, यह बिजली बिल को कम करने में मदद करता है।

