Exchange offer: अगर आपके पास भी है पुराने और खराब फोन्स, तो Flipkart लाया आपके लिए ये खास ऑफर 

 
अगर आपके पास भी है पुराने और खराब फोन्स, तो Flipkart लाया आपके लिए ये खास ऑफर 

Exchange offer: आम लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, अगर आपके पास भी कोई घर में पुराना या खराब मोबाइल पड़ा है तो अब आपको इसके बदले नया मिलने वाला है। आमतौर पर घर में पुराने और खराब फोन्स ऐसे ही पड़े रहते है, जो कुछ काम नहीं आने वाले होते है अगर फोन वर्किंग कंडीशन में है, तो लोग उन्हें एक्सचेंज कर लेते हैं। क्या हो अगर कोई आपके खराब या पुराने हो चुके फोन्स को भी खरीद ले। ऐसी ही एक सर्विस फ्लिपकार्ट लाया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, वैसे तो Flipkart की एक्सचेंज सर्विस ऐप पर पहले भी मौजूद थी, लेकिन अब इसका फायदा आपको Flipkart Minutes पर भी मिल जाएगा। यानी आप कुछ ही मिनट्स में अपने पुराने या खराब पड़े फोन्स को एक्सचेंज कर सकते हैं। Flipkart Minutes smartphone exchange

इस सर्विस को लेकर फ्लिपकार्ट मिनट्स की वाइस प्रेसिडेंट, कंचन मिश्रा और फ्लिपकार्ट रिकॉमर्स के सीनियर डायरेक्टर और बिजनेस हेड आशुतोष चन्देल ने आजतक टेक्नोलॉजी से खास बातचीत की है। Flipkart Minutes PREXO

उन्होंने बताया कि कंज्यूमर्स सिर्फ 40 मिनट में अपने पुराने फोन या खराब फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें Flipkart Minutes का इस्तेमाल करना होगा। Flipkart Minutes smartphone exchange

PREXO क्या है?

सबसे पहले समझते हैं प्रेक्सो क्या है। PREXO (Product Exchange Online) फ्लिपकार्ट की नई सर्विस है, जो रियल टाइम में फोन एक्सचेंज की सुविधा ऑफर करती है। ये सर्विस आपको आपके डोरस्टेप या करेंट लोकेशन पर मिलेगी। इसके लिए कंपनी Flipkart Minutes का इस्तेमाल कर रही है। Flipkart Minutes PREXO

कंपनी एक्जीक्यूटिव्स का कहना है कि Flipkart Minutes की वजह से आप ना सिर्फ अपने नए स्मार्टफोन को जल्दी रिसीव कर पाएंगे, बल्कि पुराने फोन को हाथों-हाथ एक्सचेंज भी कर सकेंगे। फोन की कंडीशन कैसी भी हो कंपनी उसे एक्सचेंज कर लेगी। Flipkart Minutes smartphone exchange

कैसे करता है काम?

इस सर्विस को यूज करने के लिए आपको पसंद के स्मार्टफोन के प्रोडक्ट पेज पर जाना होगा। यहां स्क्रॉल करते हुए आपको एक्सचेंज के विकल्प पर जाना होगा और चेक प्राइस पर क्लिक करना होगा। फिर आपको अपने पुराने फोन्स की डिटेल्स- जैसे ब्रांड और मॉडल नंबर एंटर करना होगा। Flipkart Minutes PREXO

इसके बाद आपको डिवाइस की कंडीशन चुननी होगी। जिसके आधार पर आपको एक कीमत दिखाई जाएगी। अब आपको एक्सचेंज कन्फर्म करते हुए अपना ऑर्डर प्लेस करना होगा। Flipkart Minutes smartphone exchange

इसके बाद कंपनी की ओर से एक 'विशमास्टर' आपके घर पहुंचकर पुराने फोन का ऑन-द-स्पॉट डाइग्नोस्टिक टेस्ट करेगा। स्मार्टफोन किस कंडीशन में है, उस आधार पर फाइनल प्राइस तय होगा।