Bank Holiday: दिसंबर महीने में इतने दिन रहेंगी बैंकों की छुट्टियां, यहां देखें पूरी लिस्ट

17
SHARE
Bank Holidays,Bank closed,Bank Holidays in December,Public Holidays,bank ki chhutiyan, Bank closed, bank holidays, Bank Holidays in December, bank holidays in december 2024, bank ki chhutiyan, december 2024, december mein bank chhutti, public holidays

दिसंबर का महीना शुरु होने में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है। दिसंबर महीने में भी बैंकों की छुट्टियां है। आरबीआी के अनुसार दिसबंर महीने में 17 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा जरुरी काम है तो जल्द निपटा लें। जानिए दिसंबर महीने में कितने दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है।

दिसंबर में 17 दिन बंद रहेंगे

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर महीने सभी बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। अगले महीने यानी दिसंबर में गुरु घासीदास जयंती, गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस, मानवाधिकार दिवस, गोवा मुक्ति दिवस पर बैंक की छुट्टियां रहेगी। अगले महीने दूसरा और आखिरी शनिवार को मिलाकल कुल 17 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

दिसंबर में बैंक अवकाश की सूची

1 दिसंबर रविवार – (विश्व एड्स दिवस) सभी बैंकों में अवकाश
3 दिसंबर मंगलवार – (सेंट फ्रांसिस जेवियर दिवस) गोवा में बैंक बंद
8 दिसंबर रविवार – साप्ताहिक अवकाश
10 दिसंबर मंगलवार – (मानवाधिकार दिवस) सभी बैंकों में अवकाश
11 दिसंबर बुधवार – (यूनिसेफ जन्मदिवस) सभी बैंकों में अवकाश)
14 दिसंबर शनिवार – सभी बैंकों में अवकाश
15 दिसंबर रविवार – साप्ताहिक अवकाश
18 दिसंबर बुधवार – (गुरु घासीदास जयंती) चंडीगढ़ में बैंक बंद
19 दिसंबर गुरुवार – (गोवा मुक्ति दिवस) गोवा में बैंक बंद
22 दिसंबर रविवार – साप्ताहिक अवकाश

24 दिसंबर मंगलवार – (गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस और क्रिसमस की पूर्व संध्या) मिजोरम, मेघालय, पंजाब और चंडीगढ़ में बैंक बंद
25 दिसंबर बुधवार – (क्रिसमस) सभी बैंकों में अवकाश
26 दिसंबर गुरुवार – (बॉक्सिंग डे और क्वांजा) सभी बैंकों में अवकाश
28 दिसंबर शनिवार – चौथा शनिवार सभी बैंकों में अवकाश
29 दिसंबर रविवार – साप्ताहिक अवकाश
30 दिसंबर सोमवार – (तमु लोसर) सिक्किम में बैंक बंद
31 दिसंबर मंगलवार – (नए साल की पूर्व संध्या (New Year’s Eve)- मिजोरम में बैंक बंद