Bank Holidays: नवंबर का महीने की शुरुआत हो गई है। अगर आप भी बैंक से जुड़ा काम करना चाहते हैं तो इस खबर को जरुर पढ़ लें। बैंक ने नवंबर महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक जाए और आपको बैंक के गेट पर ताला लटका मिले। ऐसे में इस महीने कितन दिन बैंक की छुट्टियां रहने वाली है। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि कितने दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
ग्राहकों के लिए जरूरी खबर
बता दें कि नवंबर महीने में 13 दिन बैंक की छुट्टियां रहने वाली है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक की छुट्टियों के बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है। देश के अलग-अलग राज्यों में इस महीने 7 दिन बैंक की छुट्टी रहने वाली है। इसके अलावा सभी रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहने वाले हैं। बैंक की छुट्टियां रहेगी लेकिन ऑनलाइन काम बंद नहीं होगा। आप ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिए पैसों का लेन-देन कर सकेंगे।
इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
2 नवंबर को लक्ष्मी पूजा, गोवर्धन पूजा, विक्रम संवत पर बैंक की छुट्टी रहेगी। 3 नवंबर रविवार को बैंक बंद रहेंगे।
7 नवंबर को छठ पूजा के अवसर पर बैंक की छुट्टी रहेगी।
9 नवंबर दूसरे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।
10 नवंबर रविवार को भी बैंक बंद रहने वाले हैं।
15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के दिन बैंक की छुट्टी रहेगी।
17 नवंबर रविवार को बैंक की छुट्टी रहेगी।
18 नवंबर को कनक दास जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।
23 नवंबर चौथा शनिवार पर भी बैंक बंद रहेंगे।
24 नवंबर रविवार को बैंक की छुट्टी रहेगी।