बार एसोसिएशन ने ऑल हरियाणा दन्त चिकित्सक की टीम को 6 विकेट से हराया

161
SHARE

भिवानी। 

बार एसोसिएशन ने ऑल हरियाणा दन्त चिकित्सक की टीम को 6 विकेट से हराया भिवानी बार के कप्तान मुकेश गुलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। और डॉक्टरों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और पावरप्ले में मात्र 35 रन बनाने दिये और एक विकेट भी गिरा दिया एक समय 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 57 रन पर संघर्ष कर रही डॉक्टरों की टीम को खुद उनके कप्तान डॉक्टर सुनील लाठर ने संभाला और तेज खेलते हुए 2 लम्बे सिक्सर भी लगाए ओर अंत तक 40 रन बनाकर नॉट आउट रहे और दन्त चिकित्सको की टीम ने 166 रन का लक्ष्य भिवानी बार के सामने रखा लक्ष्य का पीछा करते हुए भिवानी बार की भी सुरुवात अच्छी नहीं रही 6ओवर में सिर्फ 44 रन बने और दो विकेट भी खो दिए उसके बाद मोहित राजा ने शानदार प्रदर्शन किया और 6 छके लगाते हुए 80 रन बनाए और अंत तक नॉट आउट रहे उनका साथ उपकप्तान पीयूष वर्मा ने दिया और गेंदबाजी में भी तीन विकेट लिए मोहित राजा और पीयूष वर्मा को सयुंक्त रूप से मैन ऑफ द मैच दिया गया इस मौके पर बार प्रधान सत्यजीत पिलानिया व सचिव संजय तंवर, उपप्रधान संजय सोनी ,कृष्ण मलिक, हरेन्द्र भालोठिया, विकास नागर, सुरजीत सैनी,अमित ढुल, अजय यादव,सतेंदर घनघस, नरेंद्र पंघाल, मनीष लूथरा,विजेंद्र पंवार,राजेश आर्य,भूपेंद्र खटक,आदि मौजद थे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal