भिवानी:
बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन सबसे पहले जिला बार एसोसिशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने चौथी बार प्रधान पद के नामांकन भरा। उसके बाद दूसरे प्रत्याशी राकेश वत्स ने भी अपना नामांकन भरा। वही उपप्रधान पद के लिए अमित कुमार, रवि राय व सुरेंद्र सिंह, सचिव पद के लिए दीपक तंवर व सह सचिव पद के लिए सुनील मलोदिया ने अपना नामांकन दाखिल किया। बता दे कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक है।
इस मौके पर चुनाव समिति चेयरमैन सुरेश मेहन ने कहा कि बार एसोसिएशन के चुनाव 15 दिसंबर को होने है। उन्होंने कहा कि चुनाव बार काऊंसिल की हिदायतों अनुसार ही होंगे एवं निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण चुनाव करवाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। इस मौके पर को चेयरमैन पवन परमार, आरओ विकास बुडानिया, एआरओ सुधीर खनगवाल, पीयूष वर्मा व चुनाव समिति के सदस्य कांति चंद्र कौशिक, प्रवीण अत्री, प्रदीप यादव, मुकेश गुलिया, अनिल साहु, सुरजीत सैनी, अमित ढुल, कृष्ण मलिक, संगीता यादव, रेखा, अमित बंसल, सुनील दत्त, अविनाश तंवर, रणधीर पांचाल, राजीव गौड़, राजेश तंवर, मनमोहन, बलबीर भी मौजूद रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal