गीता से उपदेशों को अपनाकर किया जा सकता है सुंदर समाज का निर्माण : रणजीत चौटाला

44
SHARE

भिवानी:

युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट के बैनर तले बालयोगी महंत चरणदास महाराज व निरंकारी भवन से बलदेव राज नागपाल के सान्निध्य में स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में जारी 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा जारी रही। इस दौरान कृष्ण जन्म कथा का वर्णन किया। कथा के दौरान जैसे भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान लोग झूमने-नाचने लगे। इस दौरान भारी तादात में श्रद्धालुगण पहुंचे, जिन्हे कथाव्यास 1008 महामंडलेश्वर साहबी करूणागिरी ने श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का रसपान करवाया। इस मौके पर मुख्यअतिथि के रूप में हरियाणा के जेल एवं बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह ने की। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथाव्यास 1008 महामंडलेश्वर साहबी करूणागिरी ने कहा कि हिंदू धर्म में भगवत गीता का विशेष महत्व है। यही कारण है कि अधिकांश घरों में भगवत गीता रखी जाती है।

साथ ही मान्यता है कि जिस घर में गीता का नियमित पाठ किया जाता है, वहां सदैव खुशहाली बनी रहती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा को सुनना चाहिए, क्योंकि भागवत कथा मनुष्य का कल्याण करती है। महापुराण में जीवन का रहस्य छिपा है। इसलिए हर घर में गीता का होना बहुत ही अनिवार्य है। इस मौके पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि गीता से कई उपदेशों को अपनाकर सुंदर समाज निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण को वेदों का सार कहा जाता है। श्रीमद् भागवत कथा मारे जड़वत जीवन में चैतन्यता का संचार करती है और हमारे जीवन को सुन्दर बनाती है। इस अवसर पर ध्यानदास महाराज, मातुनाथ महाराज, रमेश सैनी, विजय सिंहमार, अमित गोयल, ओपी नंदवानी, विजय शर्मा, सुनील शर्मा, पुजारी बबलू जांगड़ा, दिनेश दधीच, मुकेश अग्रोहिया, शिव कुमार, धीरज सैनी, राजकुमार सैनी, शंकर सैनी, दुली सैनी, सुरेंद्र, सुदर्शन ढुेमला, सेठ बाबूराम, रमन गुप्ता, संजय गुप्ता, एनबी गुप्ता,  प्रमोद शर्मा, शीशू सैनी सहित अनेक श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिककरे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal