पशु-प्रदर्शनी में सबसे उत्तम नस्ल के पशुओं को मिलेंगे लाखों रुपए के ईनाम: जेपी दलाल
राज्य स्तरीय पशु-प्रदर्शनी/मेला पशुपालकों की आय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया पशुधन बीमा योजना का शुभारंभ
पत्रकारों से रूबरू हुए कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल
भिवानी हलचल 24 फरवरी। www.bhiwanihalchal.com
प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भिवानी के सेक्टर-13 में 25 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय पशु मेले/प्रदर्शनी में सबसे उत्तम नस्ल व बेस्ट ब्रीड को लाखों रुपए के ईनाम दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह पशु मेला किसानों/पशुपालकों की आय बढाने व रोजगार के नए अवसर पैदा करने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होने कहा कि इस मेले में पशुपालकों को पशुओं की नस्ल सुधारने व दूध बढाने की जानकारी मिलेगी। भिवानी में राज्य स्तरीय मेले का आयोजन विशेष तौर पर दक्षिण हरियाणा के किसानों/पशुपालकों के लिए सौभाग्य की बात है।
कृषि मंत्री श्री दलाल वीरवार को राज्य स्तरीय पशु मेले को लेकर स्थानीय बया पर्यटन केंद्र में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय बढाने को लेकर प्रतिबद्ध है। इसी के चलते भिवानी में प्रदेश स्तरीय पशु मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में प्रदेशभर के उत्तम नस्ल के पशु आएंगे, जिसके लिए 1800 पशुओं का पंजीकरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि मेले में एक लाख से अधिक पशुपालक व किसान शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। करीब 15 हजार लोगों के लिए प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था की गई है। किसानों/पशुपालकोंं के लिए नि:शुल्क 175 बसों की व्यवस्था की गई। उन्होंंने कहा कि पशुपालकों व किसानों की आय बढाने के लिए मच्छली पालन को बढावा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान प्रतिदिन लक्की ड्रा निकाला जाएगा, जिसमें टै्रक्टर, बुलेट मोटरसाईकिल, स्कूटी, दूध निकालने की मशीन, नैनो यूरिया की बोतल का बंडल आदि शामिल हैं। इसी प्रकार से पंजीकृत किसानों को मेले के दौरान उत्तम किस्म मिनरल मिक्सर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों व पशुपालकों को मेले के दौरान कृषि व पशुपालन विभाग के विशेषज्ञ नई-नई तकनीकों की जानकारी देंगे। मेले में किसानों के मनोरंजन के लिए हरियाणा के नामी कलाकारों द्वारा रागनी, फोक डांस आदि की प्रस्तुति दी जाएगी।
कृषि मंत्री ने किया पशुधन बीमा योजना का शुभारंभ
कृषि मंत्री श्री दलाल ने पत्रकारों से रूबरू होने से पहले राज्य स्तरीय पशु मेला आयेाजन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान कृषि मंत्री श्री दलाल ने कोरोना महामारी दौर के बाद फिर से पशुधन बीमा योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते सभी कार्य प्रभावित हो गए थे, लेकिनअब इनको फिर से रफ्तार दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 100 रुपए में पशुपालक अपने पशुओं का एक साल का बीमा करवा सकेंगे। अनुसूचित जाति के लिए नि:शुल्क बीमा किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां पर पशुओं के लिए बनाई गई प्रर्दशनी, चारे, ठहराने आदि की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मुख्य पांडाल, प्रोडेक्ट प्रदर्शन पांडाल और किसानों व पशुपालकों के लिए बनाए गए भोजन कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा जरूरी निर्देश दिए।
वहीं दूसरी ओर पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. विरेंद्र लोरा ने आयोजन का स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़, जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान व बृजपाल, पशुधन विकास बोर्ड के प्रबंध निदेशक एवं पशु-प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी डॉ. एसके बागोरिया और उप निदेशक एवं को-नोडल अधिकारी डॉ. सुखदेव राठी, एसडीओ डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. अरविंद भालौठिया, डॉ. हरज्ञान ग्रेवाल, डरॅ. नरेंद्र ठुकराल, डॉ. विजय सनसनवाल, डॉ. सुखबीर पंघाल, डॉ. राजकुमार कालेर व निजी सचिव जेपी दूबे आदि मौजूद रहे।
बॉक्स
कृषि मंत्री श्री दलाल ने बताया कि 25 फरवरी को सुबह 11 बजे हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय राज्य स्तरीय पशु मेले का शुभारंभ करेंगे। दोपहर को केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला मुख्य अतिथि होंगे। इसी प्रकार 26 फरवरी को केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री डा. संजीव बाल्याण और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे। मेले के समापन पर 27 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे तथा पशुपालकों व किसानों को ईनाम देंगे। राज्य स्तरीय मेले को लेकर प्रदेश के सभी मंत्रीगण, सांसदगण और विधायकगण को निमंत्रण दिया गया है। अपने आस-पास की खबरे अपने मोबाइल पर देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को subscribe करे
Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal