भिवानी : गाड़ी के साथ जिंदा जले 2 युवक

592
SHARE

 भिवानी।

जिले के लोहारू में गुरुवार को बड़ा सनसनीखेज घटना सामने आयी। यहां गांव बारवास में जली हुई एक बोलेरो गाड़ी मिली। इसमें 2 युवकों के कंकाल मिले हैं। युवक गाड़ी के साथ ही बुरी तरह से जल गए। इनकी केवल हड्डियां ही बची हैं। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में लगी है।

भिवानी में गाड़ी ओर इसमें दो युवकों के जिंदा जलने की घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह ग्रामीणों ने गाड़ी को जली हालत में देखा तो सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस और एफएसएल की टीम इसका पता लगा रही है कि गाड़ी में आग लगी है या किसी ने लगाई है। युवक हादसे में जले हैं या कोई साजिश हुई है। ग्रामीणों ने जली हुई गाड़ी को आज पहली बार देखा है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal