भिवानी: फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

400
SHARE
 भिवानी।
सुरेंद्र निवासी बृजवासी कॉलोनी भिवानी ने थाना साईबर क्राईम भिवानी को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि दिनांक 31.10. 2022 को सुपरवाइजर, एस०ओ, की नौकरी लगवाने के बारे में एक मोबाइल फोन पर टेक्स्ट मैसेज आया था। जिसमें टेक्स्ट मैसेज करने वाले ने दिल्ली-एनसीआर में प्राइवेट नौकरी लगवाने के लिए कहा था। इसके बाद शिकायतकर्ता से रजिस्ट्रेशन, सिक्योरिटी रिफंडेबल अमाउंट, इंसेंटिव व ड्रेस किट के नाम पर कुल  39,267 जमा करवाए गए थे। लेकिन इसके पश्चात आरोपी के द्वारा न तो शिकायतकर्ता को नौकरी लगवाई गई और ना ही उनके रुपए वापस दिए गए थे। जो इस शिकायत पर अभियोग संख्या 1 दिनांक 25.01.2023 धारा 406, 420 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना साईबर क्राईम भिवानी में दर्ज किया गया था।
दिनांक 15 फरवरी 2023 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना साईबर क्राईम भिवानी के सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार ने ऑनलाइन नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में मुख्य आरोपी को दोसा राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अनुज कुमार उर्फ विक्की पुत्र राजकुमार निवासी लक्ष्मी मूर्ति भंडार की गली गुप्तेश्वर रोड दौसा, राजस्थान के रूप में हुई है।
जांच इकाई के द्वारा आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में कर 02 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया था।
जांच इकाई के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वर्ष 2020 में जयपुर में ऑफिस किराए पर लेकर मैनपावर व प्लेसमेंट का काम शुरू किया था। लेकिन करोना महामारी आने की वजह से काम ठीक से नहीं चल सका।  इस पर आरोपी ने ऑनलाइन प्राइवेट नौकरी प्लेसमेंट का काम शुरू किया था। आरोपी के द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बैंक खाता खोला गया था। आरोपी के द्वारा घर से ही Quikr से प्राइवेट नौकरी के विज्ञापन देकर आरोपी ने अपनी फर्जी वेबसाइट info@shineglobe.com से से आकर्षक सैलरी के लिए मेल मैसेज करवा कर सुरेंद्र सिंह निवासी भिवानी से उसकी मेल पर अपनी मेल से अपॉइंटमेंट लेटर, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, जॉब कन्फर्मेशन, ड्रेस किट, इंसेंटिव के नाम पर अलग-अलग कुल  39,267/- रुपए एसबीआई खाता में धोखाधड़ी करके डलवाए थे।
जांच इकाई के द्वारा आरोपी से रिमांड अवधि के दौरान शिकायतकर्ता के धोखाधड़ी करके लिए गए रुपयों में से  26,000/- व धोखाधड़ी के लिए प्रयोग किया गया 01 मोबाइल फोन को बरामद किया गया है।
प्रबंधक थाना साईबर क्राईम भिवानी उप निरीक्षक विकास कुमार ने जिला वासियों से अपील की है कि ऑनलाइन प्लेसमेंट या work-from-home के नाम पर किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर उसे अपने निजी दस्तावेज व रुपयों का लेनदेन ना करें। ऐसा करने पर आपके साथ वित्तीय धोखाधड़ी हो सकती है वही आपके निजी दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। किसी प्रकार की भी ऑनलाइन फ्रॉड होने पर पीड़ित तुरंत 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत अवश्य दर्ज करवाएं ।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal