भिवानी : अमित जोगी ने बॉडी बिल्डिंग में नार्थ इंडिया चैम्पियनशिप जीती

2480
SHARE

भिवानी के अमित जोगी ने बॉडी बिल्डिंग में नार्थ इंडिया चैम्पियनशिप जीती मात्र 20 वर्ष के अमित मिस्टर हरियाणा जूनियर खिताब भी जीत चुके हैं

भिवानी।

भिवानी स्पार्टन जिम के 20 वर्षीय अमित जोगी ने मात्र 2 वर्ष के कठिन परिश्रम की बदौलत बॉडी बिल्डिंग में नार्थ इंडिया चैम्पियनशिप खिताब पर कब्जा कर भिवानी हरियाणा का नाम एक बार फिर बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में दर्ज करवाया है। हाल ही में 13 नवंबर को लुधियाना में इंडियन बॉडी बिल्डिंग फिटनेस फ़ेडरेशन (आईबीबीएफएफ)के तत्वावधान में सीनियर,जूनियर, मिस्टर एंड मिस नार्थ इंडिया 2022 बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप आयोजित की गई।जिसमें भिवानी स्पार्टन जिम के अमित जोगी ने चैम्पियनशिप पर कब्जा किया।

स्पार्टन जिम के संचालक व कोच सुरेश डुडेजा उर्फ छोटू ने बताया कि एकमात्र स्पार्टन जिम के प्रतिभागियों ने नार्थ चैम्पियनशिप लुधियाना में भाग लिया।जिसमें अमित जोगी ने चैपियनशिप का बड़ा खिताब जीत कर समुचें भिवानी हरियाणा को गौरवान्वित किया है।इसके अलावा गत वर्ष कुरुक्षेत्र में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में मिस्टर हरियाणा (जूनियर) बनकर भिवानी के युवाओं का होंसला बढ़ाने का काम किया था।छोटू कोच ने बताया कि सेवा नगर निवासी अमित कुमार एडवोकेट राकेश के बेटे हैं।अमित ने मात्र जून 2020 से ही उनके पास आना शुरू किया था।शुरुआत में अमित को रॉड तक पकड़नी नही आती थी लेकिन खुद को इतना तपाया की आज हम सब उस पर नाज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्पार्टन जिम के ही नीरज ने सिल्वर मेडल, अंशुल सैनी ने फोर्थ स्थान व दिनेश अग्रवाल ने सीनियर वर्ग में हिस्सा लिया।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal