भिवानी: डीसी के अधिकारियों को आदेश शहर में न हो जलभराव, बारिश में निकले अधिकारी

298
SHARE

भिवानी।

सोमवार को भारी बारिश होने के साथ ही डीसी नरेश नरवाल ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी और शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को डिस्पोजलों का निरंतर निरीक्षण करने के आदेश दिए ताकि पानी की निकासी निर्बाध रूप से होती रहे। डीसी के आदेशों पर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के डिस्पोजल पर पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि सोमवार दोपहर को एकाएक मूसलाधार बारिश शुरु हो गई। देखते ही देखते शहर में चारों ओर पानी ही पानी हो गया। लेकिन बारिश के आने के साथ ही डीसी नरवाल ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर में पानी निकासी के लिए बनाए गए सभी डिस्पोजल को मौके पर जाकर चैक करें ओर पानी की निकासी निर्बाध रूप से हो ताकि शहर में जलभराव की समस्या न बने।
डीसी के आदेशों के साथ ही जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी अपने डिस्पोजल की स्थिति का जायजा लेने के लिए भरी बारिश के बीच ही निकले। जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता सुनील रंगा ने बताया कि लघु सचिवालय के सामने 45 एमएलडी डिस्पोजल, देवसर चुंगी, विकास नगर, ढाणा रोड, महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय, न्यू फैं्रडस कॉलोनी, ऑटो मार्केट के पास, शिव नगर और कन्हीराम अस्पताल के पास बनाए गए डिस्पोजल पर मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उनके अलावा एसडीओ एसपी जैन ने विकास नगर पर व्यवस्था देखी, जो सही मिली और डिस्पोजल सूचारू रूप से काम रहा ह ै। इसी प्रकार से उन्होंने स्वयं अन्य डिस्पोजल पर जाकर देखा।
वही दूसरी और नगर परिषद के ईओ अभय यादव और कार्यकारी अभियंता जसवंत सिंह ने भी सामान्य अस्पताल के पास, सेक्टर 13 और हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास जाकर डिस्पोजल को चैक किया। ये तीनों डिस्पोजल भी सही काम कर रहे हैं।
कार्यकारी अभियंता रंगा ने बताया सभी डिस्पोजल निर्बाध रू प से चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग ने मूवेबल जनरेटर सैटों की भी व्यवस्था की हुई है, जरूरत के अनुसार उनको स्थापित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगातार तेज बारिश होने से एक बार तो जलभराव हो जाता है, लेकिन कुछ देर बाद पानी की निकासी हो जाती है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शहर में दौरा किया जा रहा है और जहां भी पानी निकासी की समस्या बनती है, उसको दूर किया जा रहा है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal