भिवानी: डीसी ने बड़वा के पटवारी को किया निलंबित

466
SHARE

भिवानी।

समय पर मुआवजा वितरण कार्य शुरू नही करने कर जिला कलेक्टर एवम डीसी नरेश नरवाल ने गांव बड़वा के पटवारी कृष्ण कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन की अवधि के दौरान पटवारी कृष्ण कुमार तोशाम कार्यालय में ड्यूटी देंगे।
आदेशों की जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर नरवाल ने बताया कि खरीफ 2020 का मुआवजा वितरण कार्य किया जा रहा है, जिसमे गांव बड़वा इलाके में करीब दो करोड़ 18 लाख 96 हजार रुपए किसानों को वितरित किए जाने हैं।

बड़वा में पटवारी कृष्ण कुमार द्वारा मुआवजा वितरित किया जाना था, लेकिन उन्होंने मुआवजा वितरण का कार्य समय पर शुरू नही किया। इस पर उनको दो बार कारण बताओ नोटिस भी दिए गए, लेकिन पटवारी कृष्ण कुमार ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही मुआवजा वितरण का कार्य शुरू किया। सरकार द्वारा मुआवजा राशि जारी करने के बाद भी मुआवजा न मिलने से किसानों को भारी मानसिक परेशानी और आर्थिक नुकसान हुआ है। मुआवजा वितरण कार्य शुरू नही करने पर हलका बड़वा पटवारी कृष्ण कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान कृष्ण कुमार तोशाम में ड्यूटी देंगे।
वहीं दूसरी ओर डीसी नरवाल ने मुआवजा वितरण कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मुआवजा वितरण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal