भिवानी हलचल, अभय ग्रेवाल।
भिवानी जिले के एक बड़े स्कूल के अध्यापक-अध्यापिका पर छात्रा व अन्य युवकों पर 10 वी कक्षा के प्रश्र-पत्र देने के बदले करीब 2,60000 लाख रूपए एठने के आरोप लगे है। छात्रा के पिता ने भिवानी सदर में शिकायत दर्ज कर आरोपियो पर कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि शिकायत मिलने के बाद दिनोद गेट चौकी पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
जैन चौक निवासी छात्रा के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी भिवानी लिटिल हॉर्ट पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा है। वह 12 सितंबर को समय पर ट्यूशन सेंटर नही पहुंची थी। उसके बाद फोन आया जबकि ऑटो रिक्शा वाले ने बताया की बेटी को वह ट्यूशन सेंटर के पास छोडक़र आया था, वह किसी का इंतजार कर रही है जब मैं तुरंत ट्यूशन सेंटर पहुंचा तो लडक़ी वहां पर नहीं थी। छात्रा शिवनगर जोगीवाला मंदिर के पास खड़ी रो रही थी। जब छात्रा अपने घर आई तो उसने बताया की तुषार की मम्मी व बहन छात्रा को अपने घर पर लेकर गई थी वहां से मेरी बेटी जब अपने घर पर आई तो घर के गेट पर आते रोते हुए तुषार के भाई जतिन उसकी मम्मी के सामने बताया कि उनके बेटे तुषार ने 2,60000 रुपए मुझे वसूल लिए हैं मैं आपकी अलमारी से चुराए थे मैंने तुरंत अपनी अलमारी का कैश मिलाया तो पूरा मामला स्पष्ट हो चुका था, हमारे घर पर जतिन, जतिन की बहन, जतिन की मम्मी शाम को आए थे, और अपनी गलती भी कबुल की थी।
छात्रा को परीक्षा से पहले उपलब्ध करवा दिए प्रश्न-पत्र
कक्षा दसवीं की छात्रा के पास तुषार के द्वारा मोबाइल 9996779578 जिसके व्हाट्सएप पर लिटल हार्ट पब्लिक स्कूल के अभय नाम के टीचर के द्वारा व्हाट्सएप पर नौवीं कक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा के दिन से पहले ही व्हाट्सएप कर दिया गया था तथा इंस्टाग्राम पर महिला अध्यापिका के द्वारा इंग्लिश का प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही भेज दिया गया था। जिससे स्पष्ट था कि विद्यार्थी का टीचर के साथ कोई तो कनेक्शन है जिसके चलते इस तरह से विद्यार्थियों की जिंदगी के साथ कुछ टीचर भी मिले हुए थे, परीक्षा प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले उपलब्ध करवाने का लोभ देकर तुषार के द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ की गई।
इस मामले की मेरे पास 19 सितंबर को जैन चौकी से शिकायत आई है, वह शिकायत गलती से सदर भिवानी द्वारा जैैन चौकी में भेज दी गई थी। इस मामले में जांच करके जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
मनीष वालिया, चौकी इंचार्ज दिनोद गेट
ऐसी कोई शिकायत मेरे पास नही आई है। शिकायत आने पर जो भी इसमें शामिल होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई स्कूल प्रबंधक द्वारा की जाएगी।
बसंत कुमार- वाइस प्रिंसिपल लिटिल हॉर्ट पब्लिक स्कूल भिवानी।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal