भिवानी: कष्ट निवारण समिति की बैठक नौ फरवरी को

110
SHARE

भिवानी।

प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली की अध्यक्षता में स्थानीय पंचायत भवन में नौ फरवरी को सुबह 11 बजे जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में मंत्री  बबली 14 परिवादों के अलावा अन्य शिकायतों की भी सुनवाई करेंगे तथा उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति बैठक में रखे जाने वाले परिवादों में बहादुरगढ़ निवासी दलबीर सिंह फोगाट का परिवाद मुख्य डाकघर भिवानी के अधीक्षक से संबंधित है। इसी प्रकार सिवानी निवासी सुखबीर सिंह पुत्र इंद्र सिंह का परिवाद सिविज सर्जन भिवानी से संबंधित, बामला निवासी शंकुतला पत्नी सतीश का परिवाद जिला समाज कल्याण अधिकारी से संबंधित, गांव पंचायत चोरटापुर सरपंच जसवीर सिंह का परिवाद अधीक्षक अभियतंा, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) से संबंधित, दादरी गेट भिवानी निवासी रमेश कुमार पुत्र सिंहराम सैनी का परिवाद जिला नगर आयुक्त भिवानी से संबंधित, चहडक़ला निवासी राजबीर पुत्र फुल सिंह का परिवाद अधीक्षक अभियंता, दक्षिण हरियाणा बिजली निगम से संबंधित तथा गांव सकना लाड निवासी होशियार सिंह पुत्र प्रभातीराम का परिवाद सिविल सर्जन भिवानी से संबंधित जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति बैठक में रखा जाएगा।
डीसी नरवाल ने बताया कि गांव सिवानी निवासी अशोक कुमार मार्फत महाबीर प्रसाद का परिवाद उपमंडल अधिकारी (ना.) सिवानी से संबंधित है। इसी प्रकार से स्थानीय विकास नगर निवासी बृजपाल सिंह प्रदेशाध्यक्ष, स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन का परिवाद उपमंडल अधिकारी (ना.) भिवानी से संबंधित, गांव सिवाड़ा निवासी मांगे राम पुत्र जंदगी राम का परिवाद कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग भिवानी से संबंधित, गांव मुंढाल निवासी पवन पुत्र सुरजभान का परिवाद जिला शिक्षा अधिकारी भिवानी से संबंधित, हर्बल पार्क वार्ड नंबर 15 तोशाम निवासी नरेन्द्र कुमार नंबरदार पुत्र निहाल सिंह का परिवाद उपमंडल अधिकारी (ना.) तोशाम से संबंधित, गांव ढ़ाणा नरसान निवासी अमर सिंह पुत्र परस राम का परिवाद जिला समाज कल्याण अधिकारी भिवानी से संबंधित तथा गांव चांग निवासी मोनिका रानी पत्नी सतीश कुमार का परिवाद पुलिस अधीक्षक भिवानी से संबंधित जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति बैठक में रखा जाएगा।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक को लेकर सभी विभागाध्यक्षों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विकास एवं पंचायत मंत्री बबली बैठक में रखे जाने वाले परिवादों के दोनो पक्षों को सुनने के उपरांत इनका मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करेंगे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal