भिवानी, बदमाशों ने चाचा भतीजा को चाकू मारकर किया लहूलुहान

746
SHARE

रामनगर पार्क में बैठने को लेकर हुआ झगड़ा, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक हमलावर को किया काबू
भिवानी।

रामनगर कॉलोनी में होली वाले दिन पार्क में बैठने को लेकर हुए झगड़े में अज्ञात हमलावरों ने चाचा भतीजे को चाकूओं से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को काबू करने आने साथ ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवानी शहर के रामनगर कॉलोनी में रहने वाले विजय कालड़ा ने बताया कि उसका बड़े भाई अपनी दुकान से घर की तरफ आ रहा था, इसी दौरान पीछ से पड़ोसी बुगला नामक युवक ने सिर में र्इंटों से हमला करके घायल कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी हमारे घर माफी मांगने आया था, इस दौरान उसके आए युवकों ने हमला कर दिया। आपसी फैसले की बात चल रही थी, इसी दौरान साथ आए युवकों ने मुझे व मेरे भतीजे पर चाकुओं से हमला कर दिया। इस हमलें में मुझे और मेरे बेटे को गंभीर चोंटे आई है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal