भिवानी।
गांव सिकंदरपुर में बुधवार को ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न करने पर एक विवाहिता को जबरन जहर पिलाकर हत्या कर दी। मृतका अनीता(25) दो बच्चों की मां थी। इस मामले में नायब तहसीलदार रोहित कौशिक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतका के परिजनों के बयान लिए गए। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ दहेज की मांग पूरी न करने पर जबरन जहर पिला कर हत्या करने का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं मृतका के शव को भिवानी के सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। शव का पोस्टमार्टम वीरवार को होगा। पुलिस में दी शिकायत में भिवानी जिले के गांव लोहानी निवासी राजबीर ने बताया कि उसने 6 वर्ष पहले अपने बेटी अनिता का विवाह भिवानी जिले के गांव सिकंदरपुर निवासी मुकेश के साथ किया था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज की मांग को लेकर तंग कर रहे थे। मृतका के पिता के अनुसार कुछ दिन पहले उसके पति ने अनीता से 7 लाख रुपये की मांग की थी। जो हमने कहा था कि फिलहाल इतने पैसे नहीं है। कुछ दिन में पैसों की व्यवस्था कर देंगे।
मृतका अनीता के पिता राजबीर के बयान पर आरोपी पति मुकेश के खिलाफ दहेज की मांग पूरी न करने पर जबरन जहर पिलाकर हत्या कर देने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
-लालजीत सिंह, सहायक उपनिरीक्षक एवं जांच अधिकारी
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal