भिवानी।
गांव चांग निवासी सुरेश विधवा मेद सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पर सौंपते हुए उसके पुत्र पर छेड़छाड़ के झुठे आरोप लगाने व दर्ज किए गए झुठे मुकदमें को खारीज करने की मांग को लेकर शिकायत
पत्र सौंपा। शिकायत पत्र सौंपते हुए सुरेश ने कथित रूप से बताया कि वे पेशे से पिछले 22 वर्षों से मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हूं। उन्होंने बताया कि मेरे पति की मृत्यु के उपरांत मैं बड़ी
मुश्किल से अपना गुजर-बसर अपने बच्चों के साथ करती आ रही हूँ तथा मैं कानून में पुरा- पुरा विश्वास रखती हूँ। उन्होंने बताया कि उसका पुत्र अनिल घर का कुछ सामान लाने के लिए गांव में ही एक दुकान पर गया हुआ था।
उन्होंने कहा कि एक महिला पिछले काफी दिनों से उनके साथ पुरानी रंजिश रखती है। उपरोक्त महिला का मकान उसके घर व दुकान के रास्ते के बीच में पड़ता है। शिकायतकत्र्ता ने आरोप लगाया कि वह महिला रास्ते में खड़ी थी
और उसने अपनी रंजिश निकालने के लिए उसके बेटे के साथ चिपट गई और शोर मचाते हुए छेड़छाड़ का आरोप लगाया। इस दौरान कुछ लोगों ने उसके बेटे को उसे छुड़वाया। उक्त महिला ने 112 नंबर पर फोन कर उसके बेटे पर छेड़छाड़ का झुठा आरोप लगाते हुए अपने कपड़े स्वयं फाड़ लिए। फोन के बाद पुलिस ने
बिना मामले की जांच किए उसके बेटे को जबरदस्ती उठा लिया और उस पर छेड़छाड़ का झुठा मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा कि उसके बेटे पर दर्ज किए गए झुठे मुकदमें को खारीज किया जाए तथा मामले की पूर्ण जांच कर आरोपित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाई अमल में लाई जाए। इस अवसर पर अशोक, विनोद, सुनिल, प्रकाश, नरेश आदि भी
उपस्थित रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal