भिवानी: जन्मदिन पर युवा खिलाड़ी पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान तोड़ा दम

2215
SHARE

 भिवानी ।

धनाना गाँव में शराब ठेकेदारों द्वारा 20 वर्ष के युवा हैंडबाल खिलाड़ी की पीट पीट कर हत्या का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है। रवि नामक खिलाड़ी पर जानलेवा हमला उसके जन्मदिन पर किया गया। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

बताया जाता है 20 वर्षीय रवि हैंडबाल का खिलाड़ी था। वह फ़िलहाल यूपी के साँई होस्टल में प्रशिक्षण ले रहा था। जन्मदिन पर 7 अक्टूबर को रवि अपने गाँव धनाना आया हुआ था। वह अपने साथियों को जन्मदिन की पार्टी दे रहा था। इस दौरान वो गाँव के शराब ठेके पर गया। जहां ठेकेदार के कुछ लोगों ने उस पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। बीच बचाव में रवि के दो तीन साथियों को भी चोट आई। पर रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए भिवानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चार रोज़ बाद उसने दम तोड़ दिया। मृतक रवि के साथी संदीप ने बताया कि रवि अपने साथियों के साथ गाँव के शराब ठेके पर अपने जन्मदिन की पार्टी के लिए शराब लेने गया था। जहां ठेकेदार के लोगों ने उसे बुरी तरह से पीट पीट कर बेहोश कर दिया। उसने बताया कि रवि के सिर में लाठी डंडों से गंभीर चोट आई थी और उसने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। संदीप ने बताया कि रवि को मारने वाले एक दो उन्हीं के गाँव के और कुछ आसपास के गाँव के लोग हैं।

वहीं मामले की जाँच कर रहे सदर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र ने बताया कि 7-8 अक्टूबर की शाम को धनाना गाँव में शराब ठेके पर शराब बेचने वाले 7-8 लोगों ने रवि पर जानलेवा हमला किया था। उन्होंने बताया कि पहले परिजनों ने बयान नहीं दिये और अब रवि की मौत के बाद कोई लोगों पर उसकी हत्या के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। एसएचओ ने बताया कि ये झगड़ा पुरानी रंजिश के चलते हुआ था। रंजिश कोई भी हो, लेकिन लाल परी के नशे में मदहोश लोगों ने एक युवा व होनहार खिलाड़ी को ऐसे मौत के घाट उतारना अपने आप में बहुत बड़ा अपराध है। अब देखना होगा कि पुलिस इन आरोपियों को कब तक गिरफ़्तार कर पाती है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal