भिवानी: युवक बुजुर्ग की हेल्प के बहाने एक्टिवा लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद

1359
SHARE

भिवानी।

भिवानी अशोका कॉलोनी निवासी कृष्ण शुक्रवार को बच्चों को लेने एक्टिवा से स्कूल गया था, बरसात का पानी लगने से एक्टिवा बंद हो गई इसी दौरान एक युवक बुजुर्ग से एक्टिवा लेकर फरार हो गया। यह पूरा वाक्या पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। एक्टिवा मालिक भारत भूषण ने पुलिस में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवानी की अशोका कॉलोनी निवासी बुजुर्ग कृष्ण शुक्रवार दोपहर 1 बजे लोहारू रोड स्थित एक स्कूल से अपने बच्चों को लेने गया था, इस दौरान शहर में बरसात हो रही थी। जैसे ही बुजुर्ग युवक बच्चों को लेकर दिनोद गेट पहुंचा तो एक्टिवा पानी में बंद हो गई। वहां पर पहले से मौजूद युवक ने अपने आप को मोटरसाइकिल मिस्त्री बताते हुए बुजुर्ग से कहा कि आपकी एक्टिवा ठीक कर देता हूं। युवक ने बुजुर्ग से एक्टिवा लेकर एक बार में ही किक से स्टार्ट कर दी। युवक ने कहा कि आपको पानी से बाहर निकलवा देता हूं, और और खुद एक्टिवा चलाने लगा, और इसके बाद एक्टिवा लेकर फरार हो गया।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal