Haryana : हरियाणा में पेंशन बढ़ोतरी से जुड़ी बड़ी अपडेट, जाने सरकार का नया प्लान ?

4711
SHARE
Haryana News, haryana news in hindi,HARYANA HINDI NEWS , HARYANA HINDI NEWS , HARYANA KI Breaking News ,HARYANA , HARYANA NEWS IN HINDI , HINID NEWS,

Haryana : हरियाणा में पेंशन बढ़ोतरी से जुड़ी बड़ी अपडेट आई है, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 15वीं विधानसभा के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार पेंशनों और डी.ए. को जोड़ने वाले एक वैज्ञानिक फार्मूले के आधार पर सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनों की राशि में वृद्धि करेगी।

इसके अलावा, पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के कल्याण के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड बनाए जाएंगे। साथ ही, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के लिए 5 लाख आवास बनाए जाएंगे।

राज्यपाल ने कहा कि देश के किसी भी सरकारी कालेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति दी जाएगी और पिछड़ा वर्ग को अधिकतम 20 हजार रूपये (10 हजार रुपये ट्यूशन फीस व 10 हजार रुपये डेवलपमेंट फीस) छात्रवृत्ति दी जाएगी।