राजस्थान से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में पटरी से उतरी; जलपाईगुड़ी में हुए हादसे में कई मौतों की आशंका

216
SHARE

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार शाम 5 बजे एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण बड़ा हादसा हो गया। गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस के पहिए पटरी से उतर जाने के चलते नॉर्थ बंगाल में कूचबिहार और जलपाईगुड़ी के बीच डोमोहानी के पास मोएनागोरीमें उसके 4-5 डिब्बे पलट गए। हादसे में मरने वालों की संख्या का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन हादसे की भयावहता को देखते हुए कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। पलटे हुए डिब्बों में बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं, जिनमें कई घायल हैं।

ट्रेन संख्या 15633 बीकानेर एक्सप्रेस मंगलवार की रात राजस्थान के बीकानेर से रवाना हुई थी। गुरुवार सुबह 5.44 बजे ट्रेन पटना रेलवे स्टेशन से चलकर दोपहर 2.32 बजे किशनगंज पहुंची थी और वहां से गुवाहाटी के लिए रवाना हुई थी। भारतीय रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 8134054999 जारी किया है।

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal