Bhiwani News…. : बीटीएम मिल कर्मचारी की हत्या

315
SHARE

भिवानी।

बीटीएम मिल में काम करने वाले एक व्यक्ति की रविवार देर रात उसके दोस्तों ने शराब पिलाकर और चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। मिल कर्मचारी को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रविवार देर रात जीआरपी पुलिस और शहर थाना पुलिस सीमा विवाद को लेकर उलझी रही। काफी छानबीन के बाद घटना जीआरपी चौकी एरिया की मिली। जीआरपी पुलिस ने आज सुबह मर्डर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

यूपी का रहने वाला है मृतक

भिवानी की डीसी कालोनी में राजश्री लाइन के पीछे मकान बनाकर रह रहा मूलरूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी 44 वर्षीय सतबीर उर्फ अजय बीटीएम मिल में हेल्पर का काम करता था।उसकी एक लड़का और एक लड़की है, जो अपने दादा-दादी के साथ गांव में रहते हैं। रविवार देर रात डीसी कालोनी के पास रेलवे लाइन के नजदीक सतबीर उर्फ अजय अपने तीन साथियों के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान पहले कभी हुए मामूली विवाद को लेकर उसके दोस्तों ने उसे शराब पिलाई। शराब का सेवन करने के बाद उनमें फिर से झगड़ा हो गया। बताया जाता है कि सतबीर पर उसके तीन साथियों ने पत्थरों और तेजधार हथियार से हमला कर दिया। तेजधार हथियार से उसका गला रेत दिया।

एक हमलावर ने दबोचा, दो भागे

घायल हुआ सतबीर अपनी जान बचाने के लिए डीसी कालोनी की तरफ भाग पड़ा, लेकिन वह जमीन पर गिर गया। हमला करने वाले तीन युवकों में से एक को उसे दबोच लिया और दो भाग निकले।

जानकार मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सतबीर को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात को शहर थाना पुलिस और जीआरपी पुलिस टीम सीमा विवाद में उलझी रही। बाद में यह मामला जीआरपी चौकी एरिया का ही पाया गया। शहर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर सतनारायण ने बताया कि यह मामला जीआरपी चौकी एरिया का पाया गया है। जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है। आज सुबह जीआरपी थाना हिसार के एसएचओ राधेश्याम ने भिवानी सामान्य अस्पताल पहुंचे और घटना की जांच शुरू की।