4 तस्करों की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर

163
SHARE
हिसार।
हिसार में पुलिस ने 4 नशा तस्करों की अवैध प्रॉपर्टी को तोड़ दिया। इस दौरान पहले लोगों ने विरोध किया। महिलाएं चिल्लाई भी, लेकिन ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर कार्रवाई जारी रही। तस्करों ने स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर कब्जा किया था।
हिसार में स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर रणधीर, वेद, बलबीर और बिमला ने कब्जा करके अवैध मकान बना लिए थे। रणधीर के खिलाफ एनडीपीएस के 12 केस, वेद के खिलाफ 1, बलबीर के खिलाफ 3 और बिमला पर 3 केस दर्ज हैं।
पुलिस विभाग ने सभी को मकान खाली करने का नोटिस चस्पा किया था। चारों को मकान खाली करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था। पुलिस ने शनिवार को मकान खाली करवाकर पीला पंजा चला दिया। इससे पहले भी पुलिस स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर बने नशा तस्करों के घर तोड़ चुकी है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal