‘वॉट्सऐप हसीना’ के जाल में फंसा व्यापारी

210
SHARE

रेवाड़ी में ‘वॉट्सऐप हसीना’ के जाल में फंसा व्यापारी रेवाड़ी में एक व्यापारी को शातिर लड़की ने वॉट्सऐप कॉल कर जाल में फंसा लिया। लड़की ने पहले वीडियो कॉल की और फिर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर 6 लाख 36 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित व्यापारी ने साइबर थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई है।

रेवाड़ी के कस्बा धारूहेड़ा निवासी पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को बताया कि इसी साल जुलाई में अनजान लड़की की वॉट्सऐप कॉल उसके नंबर पर आई। इस कॉल को उसने नहीं उठाया। कुछ दिन पहले फिर से अनजान लड़की की वॉट्सऐप कॉल उसके पास आनी शुरू हो गई। परेशान होकर उठाई कॉल बार-बार मोबाइल पर अनजान लड़की की कॉल देख उसने कॉल उठा ली। इस दौरान लड़की ने उनका एक वीडियो बना लिया और उसे एडिट कर अश्लील बना लिया। इसके बाद उसी नंबर से उसे कॉल कर ब्लैकमेल करना भी शुरू कर दिया।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal