चंडीगढ़ः एक वोट से मेयर का चुनाव जीती भाजपा, आम आदमी पार्टी बोली- घपला किया गया

226
SHARE

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने मेयर पोस्ट पर कब्जा कर लिया है। बीजेपी ने मेयर पद पर एक वोट से जीत हासिल की है। भाजपा की नगर पार्षद सरबजीत कौर ने शनिवार को आम आदमी पार्टी की अंजू कत्याल को सीधे मुकाबले में महज एक वोट से हराकर चंडीगढ़ नगर निगम की नई मेयर बनीं।

मेयर के इस चुनाव में कुल 36 वोटों में से 28 वोट पड़े, जबकि कांग्रेस के सात पार्षद और शिरोमणि अकाली दल के एकमात्र पार्षद अनुपस्थित रहे। बीजेपी की इस जीत पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आप ने बीजेपी पर घपला करने का आरोप लगाया है।

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulcha