चंडीगढ़ के बिजनेसमैन ने 24.40 लाख में खरीदा फैंसी नंबर

524
SHARE

“चंडीगढ़ रजिस्ट्रि्ंग एंड लाईसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) की ऑक्शन में इतना महंगा नंबर खरीदने का मेरा कोई प्लान नहीं था। बीडिंग के दौरान बोली बढ़ने लगी और मैंने अचानक सबसे ज्यादा बोली लगा दी। जिसके बाद यह नंबर मुझे मिल गया। अब मैं यह नंबर पाकर बेहद खुश हूं। अभी मैंने तय नहीं किया है कि किस गाड़ी पर यह नंबर लगाऊंगा। ” यह कहना है आरएलए की फेंसी नंबरों की ऑक्शन में सबसे महंगी बोली लगा 24.40 लाख रुपए में सीएच 01 सीएच 0001 नंबर हासिल करने वाले बिजनेसमैन अमन शर्मा का।

35 बिडर्स ने लिया था भाग और अमन ने मारी बाजी

सीएच 01 सीएच 0001 नंबर हासिल करने के लिए 35 लोगों ने ऑनलाइन बिडिंग में भाग लिया था। इनमें अमन शर्मा भी शामिल थे। अमन से सबसे ऊंची बोली लगा दी। अमन शर्मा ने इससे पहले आरएलए की फेंसी नंबरों की ऑक्शन में सीएच 01 सीएफ 0001 नंबर 9.33 लाख रुपए में खरीदा था। वहीं अन्य फेंसी नंबर भी महंगे दाम पर बिके। आरएलए को इन नंबरो की ऑक्शन से कुल 2.31 करोड़ रुपए की कमाई हुई। यह कमाई सीएच 01 नंबर के फैंसी नंबरों की ऑक्शन से हुई है।

आरएलए की इस ऑक्शन में सीएच 01 सीएच 0101 नंबर दूसरा सबसे महंगा नंबर रहा। यह 7.30 लाख रुपए में बिका। इस नंबर को पाने के लिए 64 लोगों ने बिड लगाई थी। आरएलए को इस ऑक्शन से कुल कमाई 2,31,15,000 रुपए हुई। आरएलए की ओर से कुल 50 फेंसी नंबरों की ऑक्शन की गई थी।

26 लाख रुपए में बिक चुका है फेंसी नंबर

अगस्त 2012 सेक्टर 44 के अमरजीत सिंह ने सीएच 01 एपी 0001 नंबर अपनी एस कलास मर्सीडीज गाड़ी के 26.7 लाख रुपए में खरीदा था। इतना महंगा नंबर खरीद कर उन्होंनें आरएलए की ऑक्शन में रिकार्ड बना दिया था।

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal