चरखी दादरी: महिला की इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाने के मामले में किया मुकदमा दर्ज

239
SHARE

चरखी दादरी।

दादरी चंडीगढ़ रोड पर स्थित एक गांव की महिला की इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाए जाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दादरी चंडीगढ़ रोड स्थित एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इंस्टाग्राम पर किसी ने उसके नाम से आईडी बनाई हुई है। जबकि उसकी आईडी नेम और पासवर्ड निम्न है। उसकी फेक बनाई आईडी उसके यूजर नेम पर उसकी फोटो लगी हुई है।

उसे संदेह है कि बिजेंद्र निवासी पैंतावास कलां हाल निवासी चरखी दादरी ने उसकी फेसबुक आईडी बनाई हुई थी हो सकता है अब भी इंस्टाग्राम पर उसके नाम से बिजेंद्र ने आईडी बनाई है।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर बिजेंद्र के खिलाफ आईटी एक्ट 2000 की धारा 66(सी) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal