चरखी दादरी : बुजुर्ग की निर्ममता से हत्या

 
चरखी दादरी : बुजुर्ग की निर्ममता से हत्या

चरखी दादरी ।

गांव ऊण में एक बुजुर्ग व्यक्ति की बड़ी निर्ममता के साथ पीट पीटकर हत्या कर दी गई। इस दौरान उसके हाथ पैर बांधकर कर उसे जमीन पर डाला गया था। आरोप है की मारपीट के बाद बुजुर्ग को जबरदस्ती जहर भी पिलाया। उसे बाद में परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां आज उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार चरखी दादरी के गांव ऊण में 61 वर्षीय व्यक्ति रतिभान रात को अपने प्लाट में सो रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसके हाथ पांव बांधकर उसके साथ मारपीट की गई। जब सुबह परिजन चाय देने के लिए प्लाट में गए तो बुजुर्ग तड़पता हुआ मिला। परिजन उसे अस्पताल में लेकर पहुंचे। वही इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

बाद में रतिभान की नागरिक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाए हैं। परिजनों ने बताया कि प्लाट में सो रहे बुजुर्ग के हाथ पैर बांधकर उसे पीटा और जहर पिला दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। पुलिस की कार्रवाई जारी है। ।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal