गुरुग्राम में श्रमिकों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की कई घोषणाएं

125
SHARE
गुरु द्रोण की नगरी गुरुग्राम में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर राजकीय श्रमिक दिवस समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने श्रमिकों के कल्याणार्थ कई घोषणाएं की। उन्होंने 60 लाख से ज्यादा श्रमिक परिवारों के लिए मुख्यमंत्री परिवार स्वास्थ्य परीक्षण योजना की घोषणा की। इसके तहत ईएनटी, ब्लड, शुगर, ईसीजी आदि टेस्ट साल में एक बार निशुल्क होंगे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 200 श्रम योगी क्लिनिक खोलने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि एडवांस लाइफ स्पोर्ट सुविधा युक्त 100 एम्बुलेंस प्रदेश में उपलब्ध होंगी। वहीं सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए 44 मोबाइल मेडिकल वैन चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना में लोन लेने के लिए श्रमिक परिवारों की अब गारंटी देने की जरूरत नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने कार्य स्थल पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिक की मृत्यु पर ढाई लाख रुपए की सहायता को बढ़ाकर 4 लाख करने की घोषणा की। विकलांगता पर मिलने वाली सहायता को भी बढ़ाया गया है। विकलांगता में हर प्रकार की सहायता को दोगुना किया गया है। वहीं विकलांग बच्चों की सहायता को ढाई हजार प्रतिमाह से बढ़ाकर 3000 रुपए किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि हर थैलेसीमिया के मरीजों की मदद करते हुए उन्हें 2500 रुपए मासिक धनराशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्त्योदय आहार योजना के तहत राज्य में श्रमिकों के लिए 100 कैंटीन खोली जाएंगी। इनमें 10 रुपए में श्रमिकों को भरपेट खाना मिलेगा। श्री मनोहर लाल ने कहा कि कौशल विकास की दिशा में एक और ठोस कदम उठाते हुए जिला पलवल के दुधौला में भगवान श्री विश्वकर्मा के नाम पर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि ईएसआई व स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के बीच समझौता हुआ जिससे अब दोनों विभागों के अस्पतालों में श्रमिकों व सामान्य जनों को इलाज की सुविधा मिली है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal