चिरंजीवी सेवा समिति ने बड़ी धूमधाम से मनाया माँ भगवती जागरण

210
SHARE

बेटे का सम्मान है जग मे, बेटी का कोई मान नही……
दर्श दिखाजा रामभगत हनुमान पर झूम उठे श्रद्धालू
भिवानी ।

राम नवमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चिरंजीवी सेवा समिति द्वारा महंत चरणदास महाराज व भगत देवीदास महाराज के सानिघ्य में आयोजित माँ भगवती के विशाल जागरण में करीब 5 आमंत्रित कलाकारों ने समा बांधा। यही नही बेटियों पर केन्द्र बिंदू रखते हुए कई कलाकारों ने तो माता-बहनों की आंखो में आंसु ला दिए। सोनीपत से पहुंचे प्रसिद्ध कलाकार श्रीभगवान दिक्षित ने पण्डाल में सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। खासतौर पर बहन बेटियों को केन्द्र बिंदू बनाते हुए उनकी आंखो में आंसु तक ला दिए। श्रीभगवान दिक्षित के बोल थे ‘बेटे का सम्मान है जग में बेटी का कोई मान नही’, मेरी बेटी पर सृजनकर्ता को भी नाज है। जहां बेटियों का होता अपमना है। मास्टर श्रीभगवान दिक्षित की रचनाओं पर एक बेटी ने तो झूमते हुए कई बार दृघा में बैठे लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। दिल्ली से पहुंची ट्विक्ल शर्मा ने माँ भगवती के चरणों मं अरदास लगाते हुए, ‘आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा’, पर लोगों की दरबार में हाजिरी लगवाई। वही रोहतक से पहुंची कोमल ठाकूर ने ‘दर्श दिखाजा रामभगत हनुमान’, भजन पर समां बांधा। वही रोहतक से ही पहुुंची रचना भाटियां व भिवानी से अनिल जुनेजा ने ‘रामनवमी की रात का गुणगान करते हुए भगतों के सभी पाप मुक्त करने की माता रानी से अरदास की। कलाकारों ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर भी अपनी वाणी को केन्द्र बिंदू बनाते हुए पण्डाल में बैठै लोगों के समक्ष बेटा बेटी में भेद न करने की अपील व नसीहत तक दे डाली। कलाकारों ने कहा कि यह वही छोटी काशी है जहां से खेलों में गीता, बबीता फोगाट पढ़ाई में आईएएस निशा ग्रेवाल, आईपीएस संगीता कालियां सहित दर्जनों बेटियां समाज को आयना दिखाने का काम कर नही है। समारोह में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विधार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस सम्मान में भी बेटियों का ही खासतौर पर दबदबा रहा। समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर डॉ. मयंक चुघ के आलावा समारोह अध्यक्ष ठा. विक्रम सिंह प्रदेशउपाध्यक्ष भाजपा, नगर परिषद उपाध्यक्ष सत्येन्द्र मोर, ओपी नंदवानी, हर्षदीप डुडेजा, सुरेश अरोड़ा, विनोद मिर्ग , पूर्व चेयरमैन विजय पंचगावा, देवराज महता, दर्शनलाल मिडा, विकास महता, प्रदीप चौहान, विनोद चावला पार्षद, मुकेश रहेजा के अलावा चिरंजीवी सेवा समिति के अध्यक्ष राजकुमार डुडेजा, महासचिव प्रेम कुमार महता, मनोज ग्रोवर, बनवारी लाल शास्त्री, संदीप मनंचदा, कमल डुडेजा, धमेन्द्र जिंदल व नगर के गणमान्य लोगों ने माँ भगवती के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal