बरवाला थाने में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, कई पुलिसकर्मी व ग्रामीण घायल

183
SHARE

हिसार :

बरवाला थाने में पुलिस और कुंभा खेड़ा के ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। झड़प में बरवाला थाना एसएचओ सहित कई पुलिसकर्मी व ग्रामीण घायल हो गए। थाने में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इसी बीच सूचना मिल रही है कि एक ग्रामीण ने इस घटना के बाद जहरीला पदार्थ भी पी लिया। जानकारी के अनुसार गांव कुंभा खेड़ा में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। दोनों पक्ष क्रॉस केस को लेकर ग्रामीण बरवाला थाना आए हुए थे। इस दौरान एक ग्रामीण ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाने शुरू कर दी। बताया जाता है कि मौके पर मौजूद एसएचओ ने युवक को वीडियो बनाने से मना किया। इस दौरान पास खड़े पुलिसकर्मियों ने युवक को वीडियो बनाने से रोका तो आपस में धक्का-मुक्की होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी और ग्रामीण आपस में भिड़ गए। हालात तनावपूर्ण हो गए। सूचना जिला मुख्यालय पुलिस को मिलने पर पुलिस की कई गाड़ियां बरवाला थाने के लिए रवाना हो गई।

सूचना है कि इस घटनाक्रम के बाद कुंभा खेड़ा गांव से भी कई ग्रामीणों वाहनों में सवार होकर बरवाला थाना पहुंच रहे हैं। इसी बीच एक ग्रामीण द्वारा बरवाला थाने में ही जहरीला पदार्थ खाने की भी सूचना आ रही है। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal