टैंकर और बाइक की टक्कर,छात्र की मौत

732
SHARE

भिवानी।

जिले में हांसी रोड पर स्थित गांव प्रेमनगर के पास सड़क हादसे में 20 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। शव को भिवानी के नागरिक अस्पताल में लाया गया। परिजनों को हादसे की सूचना मिली तो वे नागरिक अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने उनके बयान लेकर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।

योगेश 12वीं कक्षा का छात्र था, वह शनिवार को भिवानी फोन ठीक करवाने के लिए आया था। शाम को भिवानी से अपने गांव बलियाली लौट रहा था कि गांव प्रेम नगर के पास तेल टैंकर से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक योगेश की मौके पर मौत हो गई।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal