भिवानी
नगरपरिषद घोटाले की परतें उघड़ने के बाद जिला प्रशासन ने भ्रष्टाचारियों पर लगाम कसने की तैयारी कर ली है। अब जिला प्रशासन नगरपरिषद कार्यालय के बाद सुझाव एवं शिकायत पेटी लगा दी है। जो भी अधिकारी या कर्मचारी किसी से सुविधा शुल्क मांगता है तो उसके बारे शिकायत व सुझाव पेटी में शिकायत डाले। इनके अलावा अन्य तरह की कोई शिकायत या समस्या है तो भी उक्त पेटी में अपनी शिकायत डाल सकते है। उक्त पेटी के ताले की चॉबी उपायुक्त के पास रहेगी। वे निधारित समयावधि के बाद उक्त पेटी का ताला खुलवाएंगे और सभी शिकायतों पर गौर करेंगे। जानकारी के अनुसार विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान से संबंधित अक्सर लोग कोई न कोई शिकायत लेकर नगर परिषद कार्यालय में जाते रहते हैं। नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद प्रशासन ने रेलवे स्टेशन के नजदीक अपने कार्यालय में एक सुझाव शिकायत पेटी लगवाई है। नगरपरिषद से संबंधित किसी तरह की भी कोई समस्या हो। उसकी शिकायत उक्त पेटी में डाली जा सकती है। चाहे सुविधा शुल्क या फिर नप से संबंधित कोई भी कार्य हो। बताते है कि उसके बाद जिला उपायुक्त सभी शिकायतों को निकालने के लिए एक दिन पेटी को खुलवाएंगे और उन सभी शिकायतों पर गौर करेंगे।
चॉबी रहेगी डीसी के पास नई व्यवस्था के तहत पेटी पर ताला लगाया जाएगा। ताले की चॉबी उपायुक्त के पास रहेगी। उपायुक्त ही अपनी मर्जी के हिसाब से कभी भी पेटी का ताला खुलवा सकेंगे। नप कार्यालय के बाहर लगाई गई पेटी नप अधिकारी व कर्मचारियों की नजर तले रहेगी। इसके साथ.साथ यदि नगर परिषद ने किसी भी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने से संबंधित कोई बात आती है तो वे जिला नगर आयुक्त या नगर परिषद प्रशासक से बताएं ताकि इस पर तुंरत प्रभाव से कार्यवाही की जा सके। जिला नगर आयुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि नगर परिषद में लोगों के कार्य निष्पक्ष व पारदर्शी ढ़ंग से संपन्न करवाने को लेकर यह कदम उठाया गया है। कोई भी नागरिक अपना सुझाव या शिकायत इस पेटी में डाल सकता है। सभी शिकायतों पर गौर किया जाएगा।