कांग्रेस ने सेक्शन चार और छह लगाकर किसानों को सस्ते दामों पर जमीन बेचने के लिए मजबूर किया था: दुष्यंत चौटाला

72
SHARE

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्थानीय देवीलाल सदन में सुनी जनसमस्याएं
भिवानी।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में किसानों की जमीन पर सेक्शन चार और छह लगाकर उनकी करीब 76 हजार एकड़ जमीन दबाव बनाकर प्राईवेट सेक्टर में सस्ते दामों पर बिकवाई, जबकि प्रदेश की मौजूदा गठबंधन सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में एक भी मामले में सेक्शन चार और छह नहीं लगाया है, बल्कि विकासकारी परियोजनाओं के लिए जहां भी जरूरत हुई, उसके लिए ई-भूमि पोर्टल पर किसान की सहमति से जमीन ली गई है। कांगे्रस शासन काल में जो लूट थी, वो हरियाणा के इतिहास ने न कभी देखी और न देखेगी। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन के लिए किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, यदि किसी के समक्ष आय से संबंधित कोई दिक्कत आ रही है तो वे अपने नजदीक सीएससी/अटल सेवा केंद्र पर जाकर दुरूस्त करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान से जोडऩे की वहज से कुछ दिक्कते आई थीं, जिनको अब दूर कर दिया गया है।
उप मुख्यमंत्री चौटाला शनिवार को स्थानीय देवीलाल सदन में कार्यकत्र्ताओं/जनसमस्याएं सुनने के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड के बावजूद भी प्रदेश में एक भी कारखाना बंद नहीं हुआ। ऐसे में प्रदेश में बेरोजगारी बढऩे का सवाल ही पैदा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए यहां के उद्योगों में स्थानीय युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया था, लेकिन कुछ राजनीतिक सोच वाले लोगों ने उद्योगपतियों के नाम से इस कार्य में रोउ़ा अटकाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं के हक को सुप्रीम कोर्ट में प्रमुखता के साथ रखा गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने से ट्रांसपोर्टेशन और रिहायशी सुविधा का भी खर्च बचेगा। इस बारे में पानीपत के औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों के साथ भी बड़ी गहनता से विचार-विमर्श हो चुका है।
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज 86 मामले वापस लिए जा चुके हैं। शेष की प्रक्रिया जारी है। जो मामले कोर्ट  के माध्यम से वापस होंगे, उनके लिए संबंधित जिला प्रशासन व न्यायवादी की राय पर वापस लिए जाएंगे, जो कि एक प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन के बारे में बुजुर्गों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान के साथ जोडऩे से कुछ अड़चने आई थीं, जिसे अब दूर कर दिया गया  है। उन्होंने कहा कि जिनके सामने कुछ परेशानी है तो वे अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र/सीएससी केंद्र पर दुरूस्त करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही वर्ष 2012-13 में बुढापा पेंशन पर दो लाख रुपए की शर्त लगाई थी, जिसके हटाने के प्रयास किए जाएंगे।
उप मुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए पूर्व की सरकारों के मुकाबले अधिक मंडिया व परचेज सेंटर स्थिापित किए हैं। आगामी सरसों व गेहूं के मद्देनजर पहले से अधिक मंडिया निर्धारित की हैं। बाजरे की फसल को भी भावांतर योजना के तहत 600 रुपए प्रति एकड़ हिसाब से किसान के सीधे खाते में करीब 400 करोड़ रुपए डाले हैं, जो वाले समय में भी फल-सब्जियों को कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डॉ. अजय सिंह चौटाला का जेल जाना एक बुरे सपने जैसा रहा है, लेकिन वे पूरी ऊर्जा के साथ व पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत बाहर आए हैं।
वहीं दूसरी ओर चौटाला गांव कोंट भी गए और यहां उनके समर्थक वजीर उर्फ कालू के पिता शेर सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया। इस दौरान चौटाला ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी और उनका समाधान किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय गोठड़ा, डॉ शिवशंकर भारद्वाज, पार्षद ईश्वर मान, संदीप कोंटिया, नरेश द्वारका, शहरी प्रधान मामन प्रजापति, उमेद गौरीपुर, जितेंद्र शर्मा, राजेश भारद्वाज, सिलोचना पोटलिया, रविंद्र पटौदी, राम सिंह वैद, सीताराम सिंगल, विकास बुडानिया, राजबीर तालू, प्रदीप खरकिया, राजकुमार ओबरा, अवतार सांगवान, प्रेम धनाना, यशवीर घणघस, बल्लू बामला,मदन जूसवाला, देवेंद्र नकीपुर, सुरेंद्र किल्का, मेहरचंद संगवान,सूरज बेनीवाल, प्रो.कर्ण सिंह, बलबीर ग्रेवाल, सेठी धनाना, लीला मुंढ़ाल, दिलबाग तालु, दीपक सिवाड़ा, कपूर वाल्मिकी, फोर्ड धनाना, बलराज चौहान, ओमी बापोड़ा, शकुंतला परमार, बीना सारसर, भूपेंद्र गोदारा, विरेंद्र बापोड़ा, जसवीर जमालपुर, प्रदीप गोयल, कृष्ण वर्मा, पवन फौजी, रामेश्वर चांग, शंकर आहुजा, दीपक राठौड़, आशु बाल्मीकि, सन्नी पहलवान, रोहित मोगली, अजय कौशिक, अशोक सिहाग, प्रवीण रापडय़िा, नरेश रापडय़िा, सोमवीर ढाणी माहू, सत्यवान, अमित नंबरदार व शुभम जैन सहित अनेक पार्टी कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal