कोरोनाः दिल्ली में जल्द हटेंगी पाबंदियां, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले-स्थिर होने लगे केस

64
SHARE

सत्येंद्र जैन ने कहा, “दिल्ली में कई दिनों से लगातार 20,000 से ज़्यादा मामले आ रहे हैं लेकिन दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 25% के आसपास आकर रूक गया है, ये अच्छा संकेत है।

भारत में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। बुधवार को कोरोना वायरस के 1,94,720 नए मामले आए। इस दौरान देशभर में 442 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं दिल्ली और मुंबई में कोरोना वायरस का कहर अधिक देखा जा रहा है। फिलहाल दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि देश की राजधानी में अब अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की संख्या नहीं बढ़ रही है।

मामलों में जल्दी ही गिरावट आएगी: सत्येंद्र जैन ने कहा कि “मंगलवार को हमारे यहां 12,400 बेड खाली थे और 2200 बेड भरे थे। पिछले 3-4 दिन से अस्पतालों में कोरोना मरीजों के भर्ती होने की संख्या बढ़ नहीं रही है। इससे मालूम पड़ता है कि मामलों में जल्दी ही गिरावट आएगी। उन्होंने कहा कि लगता है कि दिल्ली में कोविड के मामले स्थिर हो गए हैं।

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal