चरखी दादरी: सुसाइड नोट लिख युवक ने की आत्महत्या,6 लोगों पर आरोप 

 
सुसाइड नोट  युवक ने की आत्महत्या  चरखी दादरी: सुसाइड नोट लिख युवक ने की आत्महत्या,6 लोगों पर आरोप 

चरखी दादरी।

चरखी दादरी में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बिना पोस्टमॉर्टम और पुलिस कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन इसके अगले दिन ही मृतक के हाथ से लिखा सुसाइड नोट मिला है। जिसमें 6 नामों का जिक्र है और लिखा कि खुदकुशी कर ले, नहीं तो मार डालेंगे। पुलिस ने दो महिलाओं समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में द्वारका निवासी भागवंती ने बताया कि उसके दो लड़के व एक लड़की है। उसका 22 वर्षीय बड़ा लड़का राहुल जो राजमिस्त्री का काम करता था।

रात साढ़े 9 बजे किया अंतिम संस्कार

भागवंती ने कहा कि 28 जनवरी को उन्हें सूचना मिली थी कि राहुल ने महेन्द्र के प्लाट पर फांसी लगा ली है। वह और उसका पति रविन्द्र व अन्य व्यक्तियों के साथ महेन्द्र के प्लाट पर पहुंचे, जहां पर राहुल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कि हुई थी। इसके बाद उन्होंने रात साढे 9 बजे गांव के व्यक्तियों साथ मिलकर अंतिम संस्कार कर दिया।

हिसाब-किताब कि कॉपी में लिखा सुसाइड नोट

उसने बताया कि उन्होंने या परिवार के किसी सदस्य ने पुलिस को इस बारे मे कोई सूचना नही दी। क्योंकि उन्हें किसी पर कोई शक संदेह नही था। 29 जनवरी को राहुल जहां सोता था, वहां पर राहुल के हिसाब-किताब कि कॉपी मिली।

जिसमें राहुल ने अपने हाथ से एक पेज पर लिखा हुआ था कि या तो खुदकुशी कर ले, नहीं तो हम तुम्हे मार डालेंगे। इसमें महेन्द्र, पूजा ,विनोद, वेदपकाश, सोनू व चन्द्र कलां का नाम लिखा हुआ है। महेन्द्र से 50 हजार रुपए मांगे हैं। जो पैसे मेरे माता-पिता को दे देना।

परिजनों ने शिकायत में बताया कि उन्हें पूरा शक है कि राहुल को महेन्द्र, विनोद , पूजा , सोनू , वेदप्रकाश व चन्द्र कलां निवासी द्वारका ने बार- बार परेशान करके आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। जिस कारण राहुल ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 281,125(A) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है।

अविवाहित था युवक

ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक राहुल अविवाहित था और चिनाई का काम करता था। वह गांव में एक व्यक्ति के काम पर लगा हुआ था और वहीं पर उसने फांसी का फंदा लगाया है।

मामले की जांच कर रही पुलिस

जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है। जिसको कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। परिजनों ने शिकायत दी है। जिसके आधार पर नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।