Crime: मेरठ की मुस्कान जैसी जयपुर की गोपाली, प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर बोरे में भरी लाश

Crime: मेरठ की मुस्कान जैसी ही क्रुरता भरा मामला जयपुर में सामने आया है। जहां जयपुर की गोपाली भी मुस्कान की तरह क्रूर निकली। गोपाली ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की और फिर उसकी लाश को बोरे में भरकर बाइक से सुनसान इलाके में ले गई। पति की हत्या के बाद लाश को जलाने की कोशिश की। पुलिस ने जल्लाद गोपाली और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
जयपुर के DCP दिगंत आनंद ने बताया कि मृतक धन्नालाल सैनी सब्जी बेचने के काम करता था। 16 मार्च को मुहाना इलाके में उसका मर्डर कर दिया गया था। पुलिस ने उसकी पत्नी गोपाली को पुलिस ने उसकी पत्नी से पूछताछ की। पुलिस द्वारा पूछताछ में गोपाली ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने अपनी प्रेमी दीनदयाल की मदद से पति धन्नालाल की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
खुद से छोटे युवक से बन गया था गोपाली का अवैध रिश्ता
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड का खुलास किया। पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय गोपाली देवी उम्र में उससे 12 साल छोटे दीनदयाल के दुकान पर काम करती थी। दोनों के बीच अफेयर शुरु हो गया। दोनों के अवैध संबंध की जानकारी गोपाली के पति धन्नालाल को लग गई।
झगड़ा करने पर दोनों ने मिलकर धन्ना को मार डाला
15 मार्च को धन्नालाल दीनदयाल की दुकान पर गया। दुकान में ही दोनों का झगड़ा हो गया। गोपाली ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति पर हमला कर दिया। दोनों ने मिलकर धन्नालाल की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। गोपाली और दीनदयाल ने धन्नालाल के शव को बोरे में भरकर ठिकाने लगाने के लिए निकल पड़े। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि गोपाली बाइक पर बीच में बोरे को पकड़े हुए दिख रही है।
अधजली लाश मिलने के बाद खुली कहानी
गोपाली और उसके प्रेमी ने सुनसान जगह पर जाकर आग लगा दी। अगले दिन सुबह अधजली लाश मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच की। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया।