Crime News: रात को स्कूल के कमरे में महिला के साथ मिले शिक्षक, गांव में मच गया बवाल

 
 रात को स्कूल के कमरे में महिला के साथ मिले शिक्षक, गांव में मच गया बवाल

Crime News: शनिवार की देर रात सहरसा जिले में सलखुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के स्कूल में ग्रामीणों ने एक शिक्षक को महिला के साथ पकड़ लिया। दोनों एक कमरे में बंद थे।

जानकारी के अनुसार, इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इस घटना के के बारे में ग्रामीणों ने कहा कि एक शिक्षक और महिला के स्कूल के कमरे में होने की जानकारी मिली। जिसके बाद ग्रामीणों ने उस कमरे को घेर लिया और फिर पुलिस को सूचना दी गई।

ग्रामीणों ने कहा- 

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गाँव में आकर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत किया। इसके बाद शिक्षक और महिला को पुलिस अभिरक्षा में सलखुआ थाने ले जाया गया। ग्रामीणों ने इस बात को लेकर कहा कि स्कूल में इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।

शिक्षा के मंदिर में इस कुकृत्य को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग रहने की बात कही जा रही है। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की आपार ID, पे-रोल मैनेजमेंट, पूर्व में भेजी गयी राशि की वापसी और समर्थ पोर्टल पर सूचनाएं अपलोड करने आदि विषयों को लेकर 11 फरवरी को कुलपतियों की बैठक बुलायी है।

बैठक की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री सुनील कुमार करेंगे। इसको लेकर विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने सभी कुलपतियों को पत्र लिखा है। विभाग ने अपने पत्र में लिखा है कि संबंधित विषयों की रिपोर्ट के साथ बैठक में भाग लेंगे।

शिक्षा के क्षेत्र में आधी आबादी की अहम भूमिका 

अखिल भारतीय शैक्षिक संघ (एआइएफईए) के राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक भुवनेश्वर शिक्षक सेवा सदन एग्जीबिशन रोड, पटना में हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार ने की।

संघ की महिला राष्ट्रीय सचिव संध्या प्रधान ने कहा कि दुनिया की आधी आबादी भी आज की तारीख में सक्षम है और हर कार्य करने में दक्ष है। खास करके शिक्षा के क्षेत्र में तो इनकी अधिक भूमिका है।