पिता ने की 9 वर्षीय बेटी की गला रेतकर हत्या

रेवाड़ी ।
रेवाड़ी में नेवी से रिटायर पिता ने अपनी 9 वर्षीय बेटी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं, बीच-बचाव करने आई अपनी पत्नी और मां को भी हथौड़े मारे, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह परिवार राजस्थान का रहने वाला है। घायल पत्नी और मां आरोपी के खिलाफ शिकायत देने में असमर्थ थीं, इसलिए पड़ोसियों ने ही आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। फिलहाल आरोपी फरार है।
लड़की को पहले ही अस्पताल पहुंचा चुके थे पड़ोसी रामपुरा थाने के SHO मनीष कुमार ने बताया है कि उन्हें कल रात (मंगलवार को) करीब 8 बजे जानकारी मिली थी कि मयूर विहार कॉलोनी में मर्डर हो गया है। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही पड़ोसियों ने लड़की को अस्पताल पहुंचा दिया था।
9 वर्षीय लड़की की पहचान रनविता के रूप में हुई है। इसके अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। वहीं, घायल पत्नी और मां को पड़ोसियों की मदद से पुलिस ने ही अस्पताल में पहुंचाया। वहां उन्हें ICU में एडमिट किया गया, क्योंकि उनकी हालत गंभीर थी।
राजस्थान का रहने वाला है आरोपी पड़ोसियों का कहना है कि इस वारदात को अंजाम लड़की के पिता संदीप ने दिया है। वह मूल रूप से राजस्थान के मांढण में गांव हुड़िया कलां का रहने वाला है। वह साल 2018 के आसपास नेवी से रिटायर हुआ है। इसके बाद से वह परिवार के साथ यहां रेवाड़ी में रह रहा था।
पड़ोसियों ने कहा कि आरोपी के खिलाफ राजस्थान में मारपीट का कोई केस हुआ था, जिसके बाद भागकर वह रेवाड़ी आ गया था। यहां आकर भी वह अक्सर लोगों से झगड़ा करता था।
मां और पत्नी पर हथौड़े से हमला किया पड़ोसियों के अनुसार, घटना से कुछ दिन पहले संदीप का अपने परिवार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मंगलवार रात भी उसने झगड़ा किया, और चाकू से अपनी बेटी का गला रेत दिया। इससे बेटी लहूलुहान हो गई थी। उसे बचाने आई उसकी पत्नी कुसुम लता को भी उसने पीटा।
बाद में संदीप की मां प्रेम देवी भी बीच में आई तो उसने हथौड़े से वार करना शुरू कर दिए। आरोपी ने दोनों महिलाओं के हथौड़े मारे, जिससे उनकी खोपड़ियां फूट गईं। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो मौका देखकर संदीप घर से फरार हो गया।