Haryana: हरियाणा में युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, मां और ताऊ भी हुए घायल

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के भिवानी में एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या होने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, उसका पड़ोसियों के साथ एक प्लॉट को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद करीब आधा दर्जन लोगों ने उस पर हमला कर दिया। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान हालुवास गांव के रहने वाले राकेश के रूप में हुई है। वह करीब 31 वर्ष का था। उसके पिता और भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। इधर, मामले की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल, आरोपी फरार हैं।
जांच अधिकारी बोले-
मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना के जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया है कि उन्हें जिला अस्पताल से राकेश की मौत की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके आधार पर पुलिस अस्पताल में पहुंची।
Haryana News यहां पता लगा कि राकेश की मां प्रेम और ताऊ उदय सिंह भी घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती थे। घायलों के बयान दर्ज किए हैं। पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि प्लॉट की पैमाइश के दौरान यह झगड़ा हुआ है। इसमें तीनों को चोटें लगी थीं, जिससे राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, प्रेम व उदय को घायल अवस्था में भर्ती करवाया है। हमले में 7 से 8 लोग शामिल हैं, जिन्होंने लाठी-डंडों से हमला किया है। Haryana News
इस कारण झगड़ा
मिली जानकारी के अनुसार, जांच में पता चला है कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं। इनका गांव में एक प्लॉट है, जिसकी आज पैमाइश की जा रही थी। इस प्लॉट में दोनों पक्षों का हिस्सा था, लेकिन दोनों ही पक्ष प्लॉट में से गली की तरफ वाले हिस्से की डिमांड कर रहे थे। इसे लेकर दोनों में झगड़ा हो गया।
जानकारी के मुताबिक, झगड़े के दौरान राकेश के परिवार के 3 ही लोग मौजूद थे, जबकि दूसरे पक्ष के ज्यादा लोग थे। इसलिए, आरोपियों ने तीनों को चोटें मारीं और मौके से भाग गए। Haryana News
अब पुलिस पहले घायलों के बयान दर्ज कर रही है। साथ ही शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शादीशुदा था मृतक
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक के परिजनों का कहना है कि राकेश खेतीबाड़ी करता था और शादीशुदा था। उसका एक बच्चा भी है। उसकी एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। Haryana News
जबकि, उसके पिता और भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। राकेश की मौत के बाद अब उसके परिवार में मां, पत्नी और बच्चा ही बचे हैं।