Haryana: हरियाणा में कांग्रेस नेत्री हिमानी हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा ?

Haryana: हरियाणा में कांग्रेस नेत्री हिमानी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। इस हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, रोहतक जिले में कांग्रेस की नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ जांच कर रही है । वहीं आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि हिमानी नरवाल का 1 मार्च को सांपला क्षेत्र के बस स्टैंड के पास सूटकेस में शव बरामद हुआ था। जानकारी के मुताबिक, जांच के बाद पता चला कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने शिनाख्त करवाई तो वह कांग्रेस की एक्टिव सदस्य हिमानी नरवाल निकली, जो राहुल गांधी के साथ भी तीन बार देखी गई थी। Haryana News
ब्लैकमेलिंग से जुड़ा हुआ है मामला
सूत्रों के अनुसार हत्या के पीछे का कारण ब्लैकमेलिंग बताया जा रहा है। सूत्रा का कहना है कि हिमानी ब्लैकमेल कर रही थी, जिसके कारण आरोपी ने उसकी हत्या का अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, अब इसमें कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस जांच में ही सामने आएगा। Haryana News
बहादुरगढ़ का रहने वाला है आरोपी
सूत्रों के अनुसार आरोपी को पुलिस ने बहादुरगढ़ से गिरफ्तार किया है, जो पास के ही एक गांव का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी का हिमानी के साथ क्या संबंध था, दोनों एक दूसरे को कितने समय से जानते थे और आरोपी द्वारा हिमानी पर ब्लैकमेल करने का आरोप क्यों लगाया गया, पुलिस जल्द इसका खुलासा कर सकती है। Haryana News
जल्द करेंगे मामले का खुलासा
Haryana News मिली जानकारी के अनुसार, सांपला थाना एसएचओ बिजेंद्र ने बताया कि मामले में जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, मामले में जांच कर रहे है। पुलिस हिमानी नरवाल मर्डर केस में पूरी गंभीरता से लगी हुई है। अगर कोई गिरफ्तार होता है तो उसके बारे में भी जल्द जानकारी दे दी जाएगी।