Himani Narwal Murder Case: गला घोटने के बाद आरोपी ने ऐसे लगाया था लाश को ठिकाने, CCTV फूटेज में कैद हुई ये पूरी Video

 

Himani Narwal Murder Case: कांग्रेस नेता हिमानी की हत्या करने वाले सचिन से पुलिस ने पूरा सच उगला लिया है। पुलिस एक मार्च को शव मिलने के बाद से पुलिस हिमानी का फोन तलाश रही थी। उसी दिन 2 बार वह फोन ऑन हुआ। पुलिस ने हिमानी के घर के पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए, सीसीटीवी फुटेज में सचिन सूटकेस ले जाता दिखा। रविवार को उसके मोबाइल फोन की लोकेशन दिल्ली के मुंडका में मिली और इसके बाद पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सचिन को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया है।

हरियाणा की बड़ी खबरों में रोहतक से हैं। रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 1 मार्च को रोहतक में हाईवे के पास एक नीले रंग सूटकेस के अंदर हिमानी नरवाल का शव मिला था। पकड़ा गया आरोपी बताया जा रहा है कि बहादुरगढ़ के नजदीक का रहने वाला है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस ने उसके पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी भी बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच के दौरान उसने हत्या की बात कबूल कर ली है। जानकारी के बताया जा रहा है कि आरोपी काफी वक्त से हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था और उसने घर पर ही उसकी हत्या की, इसके बाद शव को सूटकेस में डालकर ले गया, अभी ब्लैकमेल करने की बात भी सामने आई है। 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पहले हिमानी का मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटा और उसके बाद उस शव को सूटकेस में भरकर सांपला बस स्डैंड के पास फेंक दिया।  सचिन और हिमानी एक-दूसरे को करीब डेढ़ साल से जानते थे और सोशल मीडिया के जरिए ही दोनों जुड़े थे। पुलिस को जांच के दौरान आरोपी सचिन के हाथों पर काटने के निशान और खरोंचें मिलीं। इससे साफ है कि हिमानी ने आरोपी से बचने की कोशिश की थी, लेकिन, वह अपनी जान बचा नहीं पाई।

हरियाणा पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि हिमानी और सचिन एक दूसरे को करीबन एक साल से जानते थे। सचिन हिमानी से मिलने उसके घर भी जाता था और वहां रुकता था। पुलिस हत्या के कारणों को जानने के लिए लगातार पूछताछ कर रही है।


 

इसलिए की हत्या

बताया जा रहा है कि शुरुआती जानकारी में बहादुरगढ़ के सचिन और हिमानी की एक वर्ष पहले इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी। इसके बाद हिमानी ने सचिन को घर बुलाया। इसके बाद दोनों के बीच संबंध बने। हिमानी ने संबंधों की वीडियो बना ली। 

बताया जा रहा है कि इस वीडियो के माध्यम से हिमानी द्वारा सचिन को ब्लैकमेल करने की बात सामने आ रही है। हिमानी को कई लाख रुपये देने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आरोपी यह भी बताया कि 2 मार्च को निकाय चुनाव होने थे, उससे पहले हिमानी ने सचिन को अपने घर बुलाया था। 

ये आरोपी सचिन?

पुलिस द्वारा रोहतक में हिमानी हत्याकांड में पकड़ा गया आरोपी सचिन की आयु 32 साल बताई जा रही है। सचिन के बारे में ये भी पता चला है कि वह दो बच्चों का पिता भी है। मिली जानकारी के उसने उसने लव मैरिज कर रखी है। सचिन का बाप गाड़ी चलाते हैं। इसकी कनौदा गांव में मोबाइल की दुकान है। आरोपी सचिन दो भाई बहन है।