Murder in Sonipat: हरियाणा में बदमाशों ने टीचर को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, जाने पूरा मामला ?
Murder in Sonipat: हरियाणा में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में आए दिन हत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं। पहले हरियाणा में योगा टीचर की हत्या की गई थी अब गोहाना के गांव कसांडी में निजी स्कूल में टीचर संदीप की हत्या कर दी। मृतक संदीप की बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद संदीप की इलाज के दौरान खानपुर PGI में दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
मृतक के परिजनों के अनुसार उनके बेटे संदीप ने गांव के रहने वाले एक युवक मोनू उर्फ धोला को कुछ दिन पहले अपने Credit Card से 35 हजार रुपये दिए थे। युवक को संदीप ने 30 हजार रुपये दे दिए थे लेकिन 5 हजार रुपये को लेकर संदीप उसे बार-बार देने को कह रहा था। इसी को लेकर युवक ने 7-8 युवकों के साथ मिलकर उसकी लाठी डंडो से पीटकर हत्या कर दी।
ACP ऋषिकांत ने बताया कि कसण्डी गांव निवासी युवक संदीप प्राइवेट स्कूल में मेथ का टीचर था और कल शाम को गांव के पास जिम में गया हुआ था, वापस लौटते हुए समय उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। जिसमें कई युवकों के नाम सामने आए हैं। इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी तक की जांच में पैसे का लेन-देन सामने आया है जिसके चलते टीचर की हत्या की गई ।

